डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दिया चीन को झटका, इस बार ये ऐप किए बैन
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने, Shareit, Wechat, AliPay समेत कुल आठ ऐप पर पाबंदी लगाई है. ट्रंप का ये आदेश 45 दिन के अंदर लागू किया जाएगा.
![डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दिया चीन को झटका, इस बार ये ऐप किए बैन Donald Trump banned 8 apps including China's Shareit, Wechat, AliPay in US डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दिया चीन को झटका, इस बार ये ऐप किए बैन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/10120053/Donald-Trump.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले साल चीन के ढेर सारे ऐप्स भारत और अमेरिका में बैन किए गए. इसमें पबजी और टिकटॉक जैसे फेमस ऐप शामिल थे. वहीं इस साल भी चीन को ऐप बैन का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका में एक बार फिर कई चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने, Shareit, Wechat, AliPay समेत कुल आठ ऐप पर पाबंदी लगाई है. ट्रंप का ये आदेश 45 दिन के अंदर लागू किया जाएगा.
सुरक्षा का दिया हवाला इन ऐप्स को बैन करने को लेकर ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इन ऐप्स को बहुत ज्यादा डाउनलोड किए जाते हैं और इनके जरिए चीन सरकार तक यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स लीक हो सकती है. अधिकारियों की मानें तो इन ऐप्स को बैन करके हमारा मकसद चीन के डेटा लेने वाली पॉलिसी को नाकाम करना है.
ये ऐप्स हुए बैन डोनाल्ड ट्रंप ने जिन ऐप्स को बैन किया है उनमें Alipay, Camscanner, QQ Wallet, Shareit, Tencent, Wechat, Pay, WPS Office शामिल हैं. ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस आदेश और इसे लागू करने को लेकर फिलहाल बाइडेन के प्रशासन से चर्चा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें
WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी में आपके पास दो ही ऑप्शन हैं- एक्सेप्ट करें या App डिलीट करें WhatsApp पर आप भी करते हैं पर्सनल चैट, जानिए चैट को लॉक करने का आसान तरीकाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)