Donald Trump on Twitter: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर ब्लू टिक के साथ वापसी हो चुकी है. ऐसे में, ट्रंप के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. ट्रंप का अकाउंट शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद उनके 1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो गए. हमने देखा कि सभी डिवाइस पर ये संख्या अलग-अलग दिखाई दे रही थी. कई ट्विटर यूजर्स इसको लेकर ट्रंप के ट्विटर फॉलोअर्स में गड़बड़ी होने की आशंका जता रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ लोगों का अनुमान है कि चूंकि ट्रंप का अकाउंट बहाल हुआ है तो उनके पुराने फॉलोवर्स आने में ही समय लगा है. फॉलोअर्स धीरे -धीरे वापस आए हैं, जिसकी वजह से किसी डिवाइस में कुछ तो किसी डिवाइस में कुछ संख्या दिखाई दे रही थी.


शुरुआत में थे 2,000 फॉलोअर्स


आज सुबह ही डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी हुई है. शुरुआत में ट्रंप के 2,000 फॉलोअर्स दिखाई दे रहे थे. इसके कुछ समय बाद ट्रंप के फॉलोअर्स लाखों में पहुंच गए थे. जानकारी के लिए बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को यूएस कैपिटल हिंसा के बाद 8 जनवरी 2021 को ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया था. जब ट्रंप का अकाउंट बैन किया गया तो उस समय उनके 2.3 लाख फॉलोअर्स थे.


87.3 मिलियन दिख रहे ट्रंप के फॉलोअर्स


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फॉलोवर्स अलग-अलग डिवाइस में अलग - अलग दिखाई दे रहे हैं. एक डिवाइस में ट्रंप के ट्विटर फॉलोअर्स 10 मिलियन (यानी 1 करोड़), एक डिवाइस में 15.2 मिलियन (यानी 1.52 करोड़) और एक अन्य डिवाइस पर यह संख्या 59.6 मिलियन (यानी 5 करोड़ 96 लाख) है तो अब एक अन्य डिवाइस में 87.3 मिलियन दिखाई दे रही है.


मस्क से ट्रंप की वापसी का सवाल


डोनाल्ड ट्रंप को यूएस कैपिटल हिंसा के बाद ट्विटर से बैन कर दिया गया था. एलन मस्क 27 अक्तूबर 2022 को ट्विटर के नए बॉस बने. इसे बाद से मस्क से बार-बार सवाल किया जा रहा था कि ट्रंप की ट्विटर पर कब वापसी की जाएगी? एक नवंबर को एलन मस्क ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि अगर मुझे इस सवाल के बदले हर बार एक डॉलर मिलते तो आज ट्विटर के पास खूब पैसा होता. इस कथन के साथ मस्क का इशारा इस तरफ था कि उनसे यह सवाल कई बार पूछा जा चुका है.


मस्क का ट्रंप की वापसी का पोल


ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने से एक दिन पहले ही एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर से बैन हटाने के लिए एक पोल क्रिएट किया था. इस पोल में 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट किया, जिसमें 51.8 % लोगों ने ट्रंप की ट्विटर पर वापसी को लेकर हां में वोट दिया, वहीं 48.2  % लोगों का न में वोट था.


यह भी पढ़ें-


वॉट्सएप ने अपने वेब वर्जन को बनाया सिक्योर, पेश किया यह नया फीचर