आजकल स्मार्टफोन खरीदने पर आपको कई डील मिल जाएंगी. कई कंपनियां अपने पुराने फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही हैं. ऐसे में नया फोन खरीदने की खुशी में आप अपने पुराने फोन से डेटा डिलीट करना बिल्कुल न भूलें. कई बार हम सिर्फ अपने फोटो और जरूरी चीजों को डिलीट कर देते हैं लेकिन आपको पता नहीं है आपका डेटा फोन में कई और जगहों पर भी स्टोर रहता है ऐसे में कोई आपके पर्सनल डेटा का दुरुपयोग भी कर सकता है. इससे बचने के लिए आपको अपने फोन को फैक्टरी री सेट जरूर करना चाहिए. इसके अलावा अगर आपका फोन कहीं गुम गया है या चोरी हो गया है तो भी आप अपने फोन का डेटा डिलीट कर सकते हैं. आज हम आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से फोन का डेटा डिलीट करने का तरीका बताएंगे. आइये जानते हैं क्या है सिंपल तरीका.


डेटा डिलीट करने का ऑफलाइन तरीका

अगर आपका फोन आपके पास है तो एक्सचेंज ऑफर या किसी को बेचने से पहले आप उसका बैकअप जरूर ले लें. आप अपने फोन के फोटो, वीडियो, फेवरेट गाने और दूसरे डॉक्यूमेंट्स को कहीं दूसरी जगह पर सेव कर लें. इसके बाद अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट को गूगल से सिंक कर लें या किसी कॉन्टैक्ट ऐप के जरिए सेव कर लें. फोन का पूरा डेटा सेव होने के बाद आप इसे डिलीट कर दें. इसके बाद अपने फोन को फैक्ट्री रीसेट मोड पर डाल दें. इससे फोन का पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा.

क्या है प्रोसेस
1 सबसे पहले अपने फोन में सेटिंग को ओपन करें
2 अब सिक्योरिटी वाले ऑप्शन में आपको बैकअप एंड रीसेट का ऑप्शन नजर आएगा.
3 अब आपको यहां दिए गए फैक्ट्री रीसेट या इरेज ऑल डेटा के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.
4 आप जैसे ही इस ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे. आपसे फोन का पासवर्ड पूछा जाएगा.
5 पासवर्ड डालने के बाद डेटा डिलीट होने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा. इसे पूरा होने में थोड़ा समय लगता है.
6 इसके बाद आपको एक बार फिर से इसी प्रोसेस को रिपीट करना है. अब आपका डेटा हर जगह से डिलीट हो गया और फोन एकदम नए जैसा हो जाएगा.


डेटा डिलीट करने का ऑनलाइन


अगर आपका फोन कहीं चोरी हो गया हो, तो इस कंडीशन में भी आप अपने स्मार्टफोन का डेटा ऑनलाइन डिलीट कर सकते हैं. यानी फोन आपसे दूर होने पर भी आप उसका डेटा डिलीट कर सकते हैं. आइये जानते हैं.


क्या है प्रोसेस
1 सबसे पहले आप किसी कंप्यूटर या दूसरे फोन पर इंटरनेट ब्राउजर ओपन करें.
2 यहां आपको https://www.google.com/android/find टाइप करना होगा.
3 अब आपको अपनी उस जीमेल आईडी से लॉगइन करना होगा, जो स्मार्टफोन में भी है.
4 आपके सामने प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस के तीन ऑप्शन नजर आएंगे.
5 इनमें से फोन का डेटा डिलीट करने के लिए आपको ERASE DEVICE पर क्लिक करना होगा.
6 एक बार और क्लिक करने पर आपको जीमेल का पासवर्ड डालना होगा.
7 अब अगर आपके फोन में इंटरनेट ऑन होगा तो आप अपना पूरा डेटा डिलीट कर सकते हैं.