फर्जी कॉल और मैसेज से मिलेगा छुटकारा! DoT ने दिया एवाइज, ये तीन स्टेप्स आएंगे काम
दूरसंचार विभाग (DoT) ने अपने आधिकारिक X हैंडल के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को फर्जी कॉल्स और मैसेज की रिपोर्ट करने की सलाह दी है. उन्होंने तीन आसान चरणों में इसे करने का तरीका बताया है.
![फर्जी कॉल और मैसेज से मिलेगा छुटकारा! DoT ने दिया एवाइज, ये तीन स्टेप्स आएंगे काम DoT Advise to protect from fraud message and spam calls follow these three steps फर्जी कॉल और मैसेज से मिलेगा छुटकारा! DoT ने दिया एवाइज, ये तीन स्टेप्स आएंगे काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/27d640f6edc57f6989fa211ed480a5ef1727158332863208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cyber Fraud Alert: डिपार्टमेंट ऑफ Telecommunication (DoT) ने यूजर्स को धोखाधड़ी वाले कॉल और संदेशों से बचने के लिए तीन सरल कदम अपनाने की सलाह दी है. इन उपायों के जरिए यूजर को भविष्य में फर्जी कॉल और मैसेज नहीं आएंगे दूरसंचार विभाग ने अब तक 1 करोड़ सिम कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं.
DoT ने यूजर्स को फर्जी कॉल और SMS से बचने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं. हाल के दिनों में फर्जी कॉल और मैसेज के माध्यम से वित्तीय धोखाधड़ी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. इस समस्या पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने गंभीर उपाय किए हैं. कुछ महीनों पहले, सरकार ने ऐसे फर्जी कॉल और मैसेज की रिपोर्टिंग के लिए Chakshu पोर्टल लॉन्च किया था. साथ ही, दूरसंचार विभाग (DoT) और ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे इन पर लगाम लगाएं.
फर्जी कॉल्स और मैसेज की करें रिपोर्ट
आजकल, स्मार्टफोन केवल कॉल करने या सुनने के लिए नहीं हैं; उपयोगकर्ता इनका इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर करने और अन्य कार्यों के लिए भी करते हैं. इस स्थिति में, थोड़ी सी लापरवाही भी परेशानी का कारण बन सकती है. धोखाधड़ी कॉल और मैसेज के जरिए हैकर्स यूजर्स को नुकसान पहुंचाते हैं.
दूरसंचार विभाग (DoT) ने अपने आधिकारिक X हैंडल के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को फर्जी कॉल्स और मैसेज की रिपोर्ट करने की सलाह दी है. उन्होंने तीन आसान चरणों में इसे करने का तरीका बताया है. इसके लिए उपयोगकर्ताओं को सरकार के Chakshu पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा. इस पोर्टल पर की गई रिपोर्टों के आधार पर, दूरसंचार विभाग ने 1 करोड़ से अधिक सिम कार्ड ब्लॉक किए हैं. अगर, आपको भी फर्जी काल्स आते हैं तो तुरंत दूरसंचार विभाग को फर्जी कॉल और मैसेज के बारे में रिपोर्ट करें ऐसा करने से कई यूजर्स को फ्रॉड होने से बचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Festival Sale में सीधा 6250 रुपये सस्ता मिलेगा Samsung का ये धांसू फोन, 2 दिन तक चलेगी बैटरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)