Cyber Fraud Alert: हाल ही में दूरसंचार विभाग (DoT) ने स्मार्टफोन यूजर्स को कुछ नंबर्स से आने वाली कॉल से जुड़ी चेतावनी जारी की है. दरअसल, इन फोन नंबरों का इस्तेमाल कर स्कैमर्स लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं और फिर परेशान करते हैं. ऐसे में उन्हें अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है. टेलीकॉम मिनिस्ट्री की मानें तो इन कॉल्स में DoT के नाम पर यूजर्स को कॉल की जाती है. साथ ही साथ कनेक्शन काट दिए जाने की बात भी कही जाती है. 


दरअसल, फोन करने वाले स्कैमर्स लोगों को फोन कर कहते हैं कि उनका नंबर गैरकानूनी गतिविधियों में यूज किए जाने की जानकारी देते हैं. इसके बाद अपराधी खुद को सीबीआई अधिकारी होने का दावा करते हैं. DoT ने विदेशी मूल के व्हाट्सएप कॉल के बारे में भी सलाह जारी की है. ये नंबर +92-xxxxxxxxxx से शुरू होता है. दूरसंचार मंत्रालय ने साइबर अपराधियों के ऐसे कॉल को ना उठाने या फिर किसी भी तरह की जानकारी ना शेयर करने की अपील की है. इसके साथ साथ ऐसे फ्रॉड से सतर्क रहने की भी सलाह दी है. इसके साथ साथ आप नंबर को ब्लॉक कर उसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं. 


कैसे करें ऐसे धोखाधड़ी की रिपोर्ट?


अगर आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी होती है तो आप संचार साथी पोर्टल (www.sancharsathi.gov.in) की 'आई-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस' सुविधा पर रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, नागरिक संचार साथी पोर्टल (www.sancharsathi.gov.in) की 'नो योर मोबाइल कनेक्शंस' सुविधा पर अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन की जांच कर सकते हैं. साथ ही किसी भी मोबाइल नंबर की रिपोर्ट कर सकते हैं. वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


ना टूटेगा, ना फटेगा और ना पानी में होगा खराब, आ रहा दुनिया का सबसे पतला मिलिट्री ग्रेड फोन