ये ऐप्स आज ही करें डाउनलोड, अब नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
MyGov App एक बेहद ही लोकप्रिय ऐप है, जिसकी शुरुआत साल 2014 में की गई है. इस ऐप की मदद से आप अपने कई सरकारी काम पूरे कर सकते हैं.
Government Apps: यदि आपको सरकारी काम करवाने के लिए लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं और ऐसा करने के बावजूद आपका काम नहीं हो पाता है तो परेशान न हों. अब आप सरकारी कामों को अपने स्मार्टफोन से भी पूरा कर सकते हैं. दरअसल आज हम आपको कुछ सरकारी ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप सरकारी काम आसानी से घर बैठे पूरा कर सकते हैं.
MyGov App
MyGov App एक बेहद ही लोकप्रिय ऐप है जिसकी शुरुआत साल 2014 में की गई है. इस ऐप की मदद से आप अपने कई सरकारी काम पूरे कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आप सरकारी योजनाओं और उनके लाभ आदि के बारे में जान सकते हैं. यहां तक सरकार को फीडबैक और सुझाव भी दे सकते हैं. आपको बता दें कि ये ऐप भारतीयों को सरकार के साथ सीधा जोड़ने में मदद करती है. आप भी इस ऐप के डाउनलोड कर सकते हैं और जानकारियां हासिल कर सकते हैं, यह एप आपके काफी काम आएंगे.
mParivahan
रोड ट्रांसपोर्ट और व्हीकल डिपार्टमेंट (Road Transport And Vehicle Department) से जुड़े सरकारी कामों को करने के लिए ये ऐप बेस्ट है. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से लेकर, गाड़ी रजिस्ट्रेशन डेट, रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी, वीइकल एज, वीइकल क्लास, इंश्योरेंस वैलिटिडी, फिटनेस वैलिडिटी आदि कामों को आप इस ऐप का इस्तेमाल कर पूरा कर सकते हैं. ये ऐप काफी काम का है. वहीं इसे डाउनलोड करने के बाद आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे.
mPassport Seva
यदि आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं या इससे जुड़ी अन्य सेवाओं को जानना या उनका लाभ लेना चाहते हैं तो mPassport ऐप आपके बड़े काम आ सकता है. इसकी मदद से आप पासपोर्ट (Passport) के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, साथ ही साथ कई अन्य सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं. ये ऐप आपके काफी काम आ सकता है. आप इस एप का इस्तेमाल करके अपने जरूरी सरकारी काम आसानी से पूरा कर सकते हैं.
Google Play Store ने 10 साल किए पूरे, यहां पढ़ें इसके 10 साल का सफर