Government Apps: अपने स्मार्टफोन से करें सारे सरकारी दफ्तर के काम, आज ही डाउनलोड करें ये ऐप
सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल करनी हो या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो, इन सरकारी ऐप्स की मदद से आप अपने बहुत सारे सरकारी काम घर बैठे Smartphone से कर सकते हैं.
Useful Government Apps: जब भी हमारा कोई सरकारी काम होता है तो बड़ी टेंशन में आ जाते हैं. वजह यह है कि सरकारी कामों को करवाने के लिए काफी समय चाहिए होता है क्योंकि सरकारी दफ्तरों में काफी भीड़ होती है जिसकी वजह से काम धीरे धीरे ही हो पाते है. यह एक बड़ी समस्या बन जाती है जब आपके पास वक्त कम हो और आपके सरकारी काम रुके हुए हो या उनको पूरा करने में वक्त लग रहा हो.
आज की इस डिजिटल की दुनिया में ज़माना तो एडवांस हुआ ही साथ ही सरकारी कामों को करवाने में भी बड़ी राहत मिली है. पहले का जमाना था जब छोटे छोटे सरकारी कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे मगर आज के वक्त में सरकार भी आगे बढ़ी है और सरकारी कामों के लिए कई ऐप्स भी बनवाई है. इन ऐप्स के जरिए आप अपने कुछ काम अपने स्मार्टफोन्स से कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल सरकारी ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होता है. चलिए जानते ऐसी ही कुछ सरकारी ऐप्स के बारे में.
MyGov App
MyGov App की शुरुआत 2014 से की गई है. इस ऐप के जरिए आप सरकार से डायरेक्ट जुड़ सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप सरकार द्वारा चलाई गईं सभी योजनाओं के बारे में पता लगा सकते हैं और उनके लाभ की पूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. इस ऐप की वजह आप अपने कई सारे सरकारी कामों को पूरा कर सकते हैं और साथ ही सरकार को अपने सुझाव भी भेज सकते हैं. यह ऐप काफी लोकप्रिय है और यह लोगो के काफी काम भी आती है.
mParivahan
mParivahan ऐप के द्वारा सभी रोड ट्रांसपोर्ट (Road Transport) और व्हीकल डिपार्टमेंट (Vehicle Department) से संबंधित सरकारी कामों को आसानी से पूरा किया जा सकता है. इस ऐप के द्वारा कई काम कर सकते हैं; जैसे - गाड़ी रजिस्ट्रेशन डेट, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, वीइकल क्लास, रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी, वीइकल एज, फिटनेस वैलिडिटी,
इंश्योरेंस वैलिटिडी आदि.
mPassport Seva
भारत में पासपोर्ट (Passport) बनवाने और पासपोर्ट से संबंधित विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए mPassport Seva ऐप का इस्तेमाल किया जाता है. यह ऐप यूजर्स के लिए काफी यूजफुल है. इसके द्वारा आप अपने कई सारे सरकारी कामों को पूरा कर सकते हैं और कई चीजों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. आपको बता दें की कई कामों को अंजाम देने के साथ साथ इस ऐप से अपने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन भी दे सकते हैं.
Made in India iPhone के लिए हो जाएं तैयार, जानिए Tata Group की इस डील के बारे में
WhatsApp Free Calling अब नहीं रहेगी फ्री, इसके लिए देने होंगे पैसे; सरकार उठा सकती है बड़ा कदम