Tips: YouTube से अपने मोबाइल की गैलरी में लेना चाहते हैं वीडियो, यहां जाने सिंपल प्रोसेस
Youtube से वीडियो डाउनलोड करना बेहद आसान है, लेकिन कई लोगों को ये नहीं पता कि यूट्यूब से वीडियो मोबाइल गैलेरी में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी क्या प्रोसेस है.
![Tips: YouTube से अपने मोबाइल की गैलरी में लेना चाहते हैं वीडियो, यहां जाने सिंपल प्रोसेस Download videos from YouTube to your mobile gallery like this know this simple process Tips: YouTube से अपने मोबाइल की गैलरी में लेना चाहते हैं वीडियो, यहां जाने सिंपल प्रोसेस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/11042049/youtube-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube पर हम अपनी पसंद और काम की वीडियो देखते हैं. कई बार ऐसा होता है हम अपनी पढ़ाई से रिलेटेड या फिर कोई और जरूरी वीडियोज इस पर देखते हैं और हमारा डेटा खत्म हो जाता है. ऐसे में आपके पास यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन है. अब सवाल ये है कि यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें. हम आज आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं यूट्यूब से कैसे वीडियो डाउनलोड कैसे करें.
मोबाइल में ऐसे डाउनलोड करें वीडियो
अगर आपको यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना है और आप अलग से ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं, तो आप वाई2मैट डॉट कॉम की मदद से आसानी से वीडियोज को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको वीडियो का यूआरएल इसमें करना होगा. अब आप उस वीडियो का फॉर्मेट चुनने के बाद उसे कंवर्ट कर तेजी से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर स्टोरेज की दिक्कत है, तो यहां पर आप फाइल की साइज को सैट भी कर सकते है. हालांकि इसकी मदद से एक बार में एक ही वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.
लैपटॉप में ऐसे डाउनलोड करें वीडियो
वहीं अगर आप लैपटॉप पर यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो फिर 4k वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर सकते हैं. इस फ्री सॉफ्टवेयर की खासियत है कि आप इसकी मदद से प्लेलिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ इसमें 360 डिग्री और 3डी वीडियो भी डाउनलोड करने के ऑप्शंस अवेलेबल हैं. यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए उस लिंक को एड्रेस बार से कॉपी कर लें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. फिर 4K वीडियो डाउनलोडर पर यूआरएल को पेस्ट कर दें.
क्वालिटी के हिसाब से करें डाउनलोड
यूआरएल पेस्ट करने के बाद यहां पर आपको क्वॉलिटी का ऑप्शन सलेक्ट करना होगा. इसके अलावा आपको वीडियो का फॉर्मेट भी सलेक्ट करना होगा. हालांकि बेहतर यही होगा कि आप एमपी4 फॉर्मेट को चुनें. इससे आपको न सिर्फ बैलेंस्ड क्वॉलिटी मिलती है, बल्कि इसे आप किसी भी डिवाइस पर प्ले भी कर सकेंगे. इसके बाद आप डाउनलोड बटन पर क्लिक कर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
नोट- यूट्यूब ऐसा कोई फीचर नहीं देता है. अगर आप इन थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने जोखिम पर इन ऐप्स का यूज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
WhatsApp में जल्द आएंगे ये 4 शानदार फीचर्स, जानें क्या होगा खास
कोई नहीं कर पाएगा आपके स्मार्टफोन को इस्तेमाल, करनी होगी ये खास सेटिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)