Top 5G SmartPhone Brand : भारत का स्मार्टफोन बाजार काफी बड़ा है. यही वजह है कि यहां कई विदेशी मोबाइल कंपनियां अपना ज्यादा फोकस कर रहीं हैं. इनके बीच नंबर-1 की होड़ लगी रहती है. कंपनियां कम बजट में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में रहती है. इसी फॉर्म्युले पर चलते हुए पहले Xiaomi ने काफी समय तक नंबर-1 पोजिशन हासिल की. इसके बाद इसी राह पर चलकर Realme ने उसे पछाड़ा. पर अब 5G फोन के मार्केट में Realme की बादशाहत भी खत्म हो गई है. 2021 की तीसरी तिमाही में Vivo ने उसे पछाड़ कर भारत के नंबर-1 5G फोन ब्रैंड का खिताब जीता है. आइए जानते हैं कौन है इस लिस्ट में नंबर-2 और नंबर-3 पर.


सैमसंग नंबर 2 पर


CMR की इंडिया मोबाइल हैंडसेट मार्केट रिव्यू रिपोर्ट के अनुसार, 2021 की तीसरी तिमाही में Vivo 5G स्मार्टफोन ब्रैंड की लिस्ट में 18 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सैमसंग है. उसका मार्केट शेयर 16 प्रतिशत है. तीरसे नंबर पर Realme और चौथे नंबर पर Xiomi रहा. इसके अलावा OnePlus और Oppo  के फोन ने भी 5जी में अच्छा किया है.


3 बिलियन डॉलर के 5G स्मार्टफोन की हुई शिपमेंट


2021 की तीसरी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में करीब 20 से ज्यादा 5G कैपेबल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की गई. इस दौरान कुल स्मार्टफोन शिपमेंट में 5G फोन की बाजार में हिस्सेदारी 22 प्रतिशत की रही. इस समय अवधि में इंडिया में Vivo, Samsung, OnePlus, Oppo व Realme जैसे ब्रैंड के 5G स्मार्टफोन की शिपिंग सबसे ज्यादा हुई. अगर 2021 की तीसरी तिमाही में इन पांचों कंपनियों का प्रदर्शन देखें तो इन पांचों ने मिलकर कुल 3 बिलियन डॉलर के 5G स्मार्टफोन की शिपमेंट की है.


ये भी पढ़ें


India Number-1 App : इस भारतीय ऐप ने फेसबुक को दी पटखनी, अक्टूबर में 25 मिलियन बार हुआ डाउनलोड


Growth in UPI Payment : अक्टूबर में UPI ट्रांजेक्शन का आंकड़ा पहुंचा 7.71 लाख करोड़ रुपये के पार, PhonePe रहा सबसे आगे