भारतीयों की पहले पसंद हैं ये iPhone मॉडल्स, जानिए किस फोन की डिमांड सबसे ज्यादा
iPhone Sale in India: ऐप्पल के किन स्मार्टफोन (Apple iPhone) को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और भारत में कौन से मॉडल की डिमांड सबसे ज्यादा है, आइए, जानते हैं.
![भारतीयों की पहले पसंद हैं ये iPhone मॉडल्स, जानिए किस फोन की डिमांड सबसे ज्यादा Economic Survey 2023-24 iphone 14 iPhone 15 are highest saleing iphones in india check details भारतीयों की पहले पसंद हैं ये iPhone मॉडल्स, जानिए किस फोन की डिमांड सबसे ज्यादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/9d6232ef466a2711bc28403b23bcc5151721724873075208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्र सरकार की ओर से इकोनॉमिक सर्वे 2023-24 (Economic Survey 2023-24) जारी किया गया है. इसके मुताबिक, दुनिया में बिकने वाले कुल iPhone में से मेड इन इंडिया आईफोन (Made In India iPhone) की हिस्सेदारी फीसदी है. वहीं, भारत को आईफोन एक्सपोर्ट (iPhone Export) के मामले में चार पायदान का फायदा मिला है. ऐसे में सवाल है कि आखिर ऐप्पल के किन स्मार्टफोन (Apple iPhone) को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और भारत में कौन से मॉडल की डिमांड सबसे ज्यादा है. बता दें कि भारत में आईफोन यूजर्स (iPhone Users) की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कंपनी भी भारत में प्रोडक्शन को लेकर समय समय पर फैसले ले रही है, ताकि देश में ही आईफोन के सभी मॉडल्स का प्रोडक्शन हो सके.
कौन हैं सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन
साल 2024 के मार्च महीने तक, भारत में सबसे ज्यादा डिमांड iPhone 15 और iPhone 14 की रही है. भारत में बिकने वाले सबसे ज्यादा आईफोन्स में इन्हीं दो मॉडल्स की सबसे ज्यादा डिमांड रही है. आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस दौरान आईफोन शिपमेंट पिछले साल के मुकाबले करीब 19 से 20 फीसदी रहा है. यानी साल 2024 की पहली तिमाही में भारत एप्पल का चौथा सबसे बड़ा मार्केट रहा है. इस दौरान शिपमेंट में करीब 24 फीसदी की ग्रोथ भी देखने को मिली है. यहां आईफोन यूजर्स काफी ज्यादा हैं और आईफोन की खरीदारी दर भी लगातार बढ़ रही है.
भारत में किन आईफोन का होता है प्रोडक्शन
बता दें कि भारत में iPhone 15 और iPhone 15 Plus को बनाया जाता है. जबकि इसके प्रो मॉडल आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को चीन में बनाया जाता है. इसके अलावा, iPhone 14 सीरीज के कुछ मॉडल का प्रोडक्शन भी भारत में किया जाता है.
आईफोन सेल में आई गिरावट
ग्लोबल मार्केट में ऐप्पल के आईफोन सेल को नुकसान उठाना पड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबली ऐप्पल को 90.7 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू मिला है, जो पिछले साल के 94.8 बिलियन डॉलर से कम है. वहीं, आईफोन का रेवेन्यू 51.33 बिलियन डॉलर से घटकर 45.9 बिलियन डॉलर पर आ गया है. यही वजह है कि चीन में आईफोन सेल में गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें-
Free Fire Max के डायमंड्स को फ्री में पाने के 3 नए और सबसे आसान तरीके, तुरंत आजमाएं ये ट्रिक्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)