Electric Brush Pros and Cons: दांतों की सफाई के लिए ब्रश और टूथपेस्ट का महत्तव सभी जानते हैं. टेक्नोलॉजी एडवांस होने के साथ ही हमारे दांत साफ करने का तरीका भी अब बदल चुका है. लोग दांतों की सफाई के लिए इलेक्ट्रिक ब्रश इस्तेमाल करने लगे हैं. हालांकि ऐसा करने वाले लोगों की संख्या कम है क्योंकि इनकी कीमत नॉर्मल ब्रश से काफी ज्यादा होती है. सबसे पहले यह जान लेते हैं कि इलेक्ट्रिक ब्रश किस तरह काम करता है और इसे खरीदना फायदेमंद रहेगा या नहीं.
जिस तरह नॉर्मल टूथब्रश में पतले-पतले ब्रिसल्स होते हैं उसी तरह इलेक्ट्रिक टूथब्रश में भी ब्रिसल्स मिलते हैं. जैसे ही आप टूथब्रश को ऑन करते हैं तो ये ब्रिसल्स वाइब्रेट करने लगते हैं. दातों के चारों ओर घूमकर ये दांतों की गंदगी साफ करते हैं. इस ब्रश में आपको एक बैटरी भी मिलती है, जिसे चार्ज करना पड़ता है.
इलेक्ट्रिक ब्रश को यूज करने के फायदे
सामान्य ब्रश को जहां आप हाथों से आगे पीछे करके दांतों की सफाई करते हैं वहीं, इलेक्ट्रिक ब्रश में आपको इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती. इसमें बस आपको इसे दातों के आगे लेकर जाना होता है. ऑन करते ही ये खुद-ब-खुद दांतो की सफाई करने लगता है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक टूथब्रश में टाइमर की सुविधा भी दी जाती है जिसमें आप ये सेट कर सकते हैं कि आपको कितने देर तक दांतों की सफाई करनी है.
अगर आपके पास पैसों की समस्या नहीं है तो इलेक्ट्रिक टूथब्रश फायदेमंद है क्योंकि छोटे बच्चों को टूथब्रश करने में काफी परेशानी आती है.
इलेक्ट्रिक ब्रश यूज करने के नुकसान
इलेक्ट्रिक टूथब्रश में भी आपको हाथों से इसे इधर-उधर लेकर जाना पड़ता है जिस तरह आप सामान टूथब्रश को इधर-उधर ले जाते हैं. ऐसे में 40 से 50 रुपये के बजाय 800 से 2000 रुपये खर्च कर इसे खरीदना फायदेमंद नहीं है. इसके अलावा इस टूथब्रश के डैमेज होने के भी ज्यादा चांसेज रहते हैं. क्योंकि ये पानी में गिरने के बाद खराब हो सकते हैं. वहीं ये आपके लिए इसलिए भी इनकंविनिएंट हो सकता है क्योंकि अगर आप कहीं वैकेशन पर जाते हैं और इसका चार्जर भूल जाते हैं तो फिर इसका कोई फायदा नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:-
Nothing Phone 2a Plus के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म, DSLR को भी मात देगा फोन!