Elon Musk: आजकल ज्यादातर युवा डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. जब भी डेटिंग ऐप्स की बात आती है तो अधिकतर लोग Tinder, Bumble जैसे प्लेटफार्म यूज करते हैं. शायद आप में से भी कई लोग इन प्लॅटफॉम पर एक्टिव होंगे और कुछ को तो उनका पार्टनर इन ऐप्स से मिल गया होगा. लेकिन यदि आपको इन ऐप्स पर अपना पार्टनर नहीं मिला है तो दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने एक नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म डेटिंग के लिए सुझाया है. आप इसे ट्राई कर सकते हैं. उन्होंने एक ट्विटर यूजर को इस प्लेटफार्म को चलाने की सलाह दी है.
दरअसल, Prince Vogelfrei नाम एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने सभी डेटिंग ऐप्स डिलीट कर दिए हैं और वह पुराने तरीके से किसी से मिला चाहते हैं. इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि- एकबार इस प्लेटफार्म यानि ट्विटर को ट्राई कीजिए. कई लोगों को यहां अपना साथी मिल चुका है.
ट्विटर पर आसानी से बना सकते हैं दोस्त
ट्विटर एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लोग बिना किसी सीमा के एक-दूसरे से बात कर और जुड़ सकते हैं. जब व्यक्ति कोई पोस्ट करता है तो उसमें यूजर्स रिएक्ट कर सकते हैं और इस तरह आप समान रुचियों वाले अन्य लोगों के साथ दोस्ती कर सकते हैं. कॉमन इंटरेस्ट से शुरू हुई दोस्ती आसानी से मजबूत रिश्तो में बदल जाती है और लोग एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं. बता दें, ट्विटर पर हैशटैग "वी मेट ऑन ट्विटर" भी काफी यूज किया जा रहा है और कई लोगों ने इसके जरिए ये बताया है कि उन्हें इस प्लेटफार्म से अपना साथी मिल गया है.
इधर दूसरी तरफ, ट्विटर पर स्पैम को रोकने के लिए कंपनी ने Quality Filter नाम का ऑप्शन लोगों को सेटिंग में दिया हैं ताकि वे डीएम सेटिंग्स को लिमिट कर पाएं. अब आप ये तय कर सकते हैं कि आपको कौन मैसेज भेज सकता है.
यह भी पढें: Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन हो गया लॉन्च, बैटरी-कैमरा सब है दमदार, जानें कीमत