ट्विटर खरीदने के बाद भी एलन दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं? मस्क के नाम है यह अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. मस्क की नेटवर्थ अब 187 अरब डॉलर है. साल की शुरुआत में नेटवर्थ 137 अरब डॉलर थी.
World Richest Man : एलन मस्क एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं. दरअसल, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि एलन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के खिताब को हासिल किया है, और ऐसा टेस्ला के शेयर प्राइस बढ़ने की वजह से हुआ है. दिसंबर 2022 में मस्क को दुनिया के सबसे अमीर आदमी के टाइटल पर से हटा दिया गया था, क्योंकि टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखी गई थी. उस समय एलन मस्क की जगा लुई वुइटन के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए थे, लेकिन अब मस्क ने यह खिताब फिर से अपने नाम कर लिया है.
कितनी है एलन की नेटवर्थ?
एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. मस्क की नेटवर्थ अब 187 अरब डॉलर है. साल की शुरुआत में नेटवर्थ 137 अरब डॉलर थी. एलन मस्क सितंबर 2021 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स के रूप में नजर आ रहे हैं. उनसे पहले अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने सिंहासन संभाला हुआ था.
मस्क ने बनाया अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमीरी और एलन से जुड़ा एक और किस्सा हम आपको बताते हैं कि साल के शुरुआत में रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि मस्क को इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे गंवाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. ऑर्गेनाइजेशन की एक प्रेस विज्ञप्ति ने इसकी पुष्टि की थी और कहा कि "एलन मस्क ने आधिकारिक तौर पर इतिहास में पर्सनल संपत्ति के सबसे बड़े नुकसान का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है." इससे पहले यह रिकॉर्ड मासायोशी सोन के पास था, जिन्हें 56 बिलियन अमरीकी डालर का नुकसान हुआ था. बता दें कि मस्क की पर्सनल संपत्ति का अधिकांश हिस्सा टेस्ला के शेयरों से जुड़ा है.
मस्क का ट्विटर पर टेकओवर
मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में ट्विटर खरीदा था. अरबपति ने अपनी नई भूमिका संभालने के बाद कंपनी में भर - भरकर बदलाव किए थे और तभी से ट्विटर लगातार खबरों में बना हुआ है. मस्क के शासनकाल में, ट्विटर के कई कर्मचारियों ने या तो इस्तीफा दे दिया है, या उन्हें हटा दिया गया है. एलन ने नवंबर 2022 के बाद वादा किया था कि आगे कंपनी में कोई छंटनी नहीं होगी. हालांकि, अब भी कभी भी छटनी शुरू हो जाती है. पहले ट्विटर के पास करीब 7,500 कर्मचारी थे. अब लगभग 2,300 बचे हैं.
यह भी पढ़ें - Realme को पीछे छोड़ इस कंपनी ने लॉन्च किया 300W का पॉवरफुल चार्जर, देखिए इसका 5 मिनट वाला कमाल