Elon Musk and Mark Zuckerberg Fight: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क दुनिया के सबसे बड़े एम्फीथिएटर में केज फाइट कर सकते हैं. Tmz Sports की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इटली सरकार के अधिकारीयों ने इस फाइट के लिए मार्क जुकरबर्ग से मुलाकात की है और वे खुद इस बड़े मैच को करवाना चाहते हैं. ये मैच दुनिया के सबसे बड़े एम्फीथिएटर, यानि बिना छत वाले ग्राउंड में होगा. ट्विटर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने फाइट के होने के संकेत अपने रीसेंट ट्वीट में दिया है. उन्होंने लिखा कि- फाइट जल्द Colosseum में हो सकती है.



क्यों हो रही लड़ाई?


दरअसल, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग जिउ-जित्सु के खिलाडी हैं. इस महीने की शुरुआत में इस तरह की खबरें सामने थी कि वे अपोनेंट की तलाश कर रहे हैं. इसी के जवाब में एलन मस्क ने ट्वीट किया कि वह केज फाइट में भाग लेने के इच्छुक हैं. इसके बाद मेटा के सीईओ ने मस्क से लोकेशन भेजने के लिए कहा. इसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर लोग दोनों की फाइट की चर्चा कर रहे हैं और सभी ये फाइट देखना चाहते हैं.


दोनों में से कौन है स्ट्रांग?


ट्विटर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की लंबाई 6 फीट से अधिक है जबकि मार्क जुकरबर्ग की लंबाई 5 फीट 8 इंच है. यानि लंबाई के मामलें में मस्क को स्पष्ट रूप से बढ़त हासिल है. एलन मस्क को न सिर्फ ऊंचाई का फायदा है बल्कि उनका वजन भी ज्यादा है. मस्क ने हाल ही में एक चाल के बारे में ट्वीट किया जिसे वह "द वालरस" कहते हैं, जहां वह बिना कुछ किए बस अपने प्रतिद्वंद्वी के ऊपर लेट जाते हैं. इधर, मेटा के सीईओ भी स्पोर्ट्स पसंद हैं और वे मार्शल आर्ट के चैंपियन हैं. कुछ समय पहले मार्क जुकरबर्ग ने एक वास्तविक प्रतियोगिता में भाग लिया जहां उन्होंने अपने जिउ-जित्सु कौशल का परीक्षण किया और सिलिकॉन वैली टूर्नामेंट में अपना पहला स्वर्ण और रजत पदक जीता था.


यह भी पढ़ें: Smartphone in Toilet: क्या आप स्मार्टफोन को टॉयलेट में यूज करते हैं, अगर हां, तो ये रिपोर्ट जरूर पढ़ लीजिए