Elon Musk ने बदला अपना नाम, X पर बने Kekius Maximus, जानें इसका मतलब
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने एक्स पर अपना नाम बदलकर Kekius Maximus कर लिया है. हालांकि, अभी तक उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई है, लेकिन इसका इशारा क्रिप्टो मार्केट में उनकी भूमिका की तरफ जा रहा है.
अमेरिकी अरबपति और एक्स के मालिक एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म पर अपना नाम बदल लिया है. उन्होंने एक्स पर अपना नाम Kekius Maximus कर लिया है. प्रोफाइल पिक्चर से भी अपनी फोटो हटाकर उन्होंने 'पेप द फ्रॉग' मीम की फोटो लगा ली है. इसमें पेप वॉरियर जैसे कपड़े पहने हुए है और उसके हाथ में गेम जॉयस्टिक है. बता दें कि इससे पहले मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर एक्स किया था. मस्क अकसर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
क्या है Kekius Maximus?
Kekius Maximus (KEKIUS) एक मीमकॉइन है और क्रिप्टोकरंसी मार्केट में एक बड़ा नाम बनकर सामने आया है. पिछले कुछ दिनों में इससे जुड़ी गतिविधियां बढ़ी हैं और यह निवेशकों को आकर्षित कर रहा है. इसकी 24 घंटे की ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़कर $2,734,948 पहुंच गई है, जो दिखा रही है कि निवेशक इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं. 27 दिसंबर को यह अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. मस्क के इस कदम के बाद से भी इसमें भारी उछाल देखा जा रहा है. हालांकि, अभी तक मस्क की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि उन्होंने प्लेटफॉर्म पर अपना नाम क्यों बदला है. एक्स पर मस्क के नाम बदलने का एक इशारा क्रिप्टो मार्केट में उनकी भूमिका की तरफ भी है.
मीमकॉइन क्या होते हैं?
बता दें कि मीमकॉइन इंटरनेट पर चल रहे ट्रेंड्स या मीम से प्रेरित क्रिप्टोकरेंसी होती है. कुछ साल पहले भी मस्क ने शिबा इनु से प्रेरित डॉजकॉइन के बारे में लगातार ट्वीट कर इसे काफी लोकप्रिय बना दिया था.
मस्क ने दी यह प्रतिक्रिया
This will be priceless 🤣🤣 https://t.co/YoX4JEDu5l
— Kekius Maximus (@elonmusk) December 31, 2024
2 कैरेक्टर को मिलाकर बनाया गया है Kekius Maximus
Kekius Maximus वास्तव में कोई किरदार नहीं है. यह 'पेप द फ्रॉग' के कैरेक्टर को ग्लेडिएटर मूवी के मैक्सिमस कैरेक्टर के साथ मिलाकर बनाया गया है. मैक्सिमस एक रोमन जनरल था और फिल्म में इस भूमिका को रसेल क्रो ने निभाया था.
ये भी पढ़ें-
सावधान! लोन देने के नाम पर पोस्टमास्टर से हुई ठगी, स्कैमर ने लगा दिया 87,000 रुपये का चूना