अंतरिक्ष में 'मोबाइल टावर'! एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए लॉन्च किए सैटेलाइट्स
SpaceX: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने एक ऐसा काम किया है, जो आजतक कोई नहीं कर पाया था. इसका उद्देश्य मोबाइल फोन कनेक्टिविटी को धरती के कोने-कोने तक पहुंचाना है.
![अंतरिक्ष में 'मोबाइल टावर'! एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए लॉन्च किए सैटेलाइट्स Elon Musk Company SpaceX Launched Satellites for mobile phone connectivity anywhere on the earth अंतरिक्ष में 'मोबाइल टावर'! एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए लॉन्च किए सैटेलाइट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/016d2897f371ad1b16462367374deb481704364346903925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elon Musk: एलन मस्क के नेतृत्व में स्पेसएक्स ने यूनिवर्सल मोबाइल फोन कनेक्टिविटी की सुविधा के उद्देश्य से सैटेलाइट के पहले सेट को लॉन्च करके ग्लोबल कम्यूनिकेशन की दुनिया में एक क्रांतिकारी कदम उठाया है.
स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में भेजी मोबाइल सैटेलाइट
स्पेसएक्स द्वारा लॉन्च किए गए इन सैटेलाइट में 21 मॉडर्न कटिंग-एज स्टारलिंक सैटेलाइट ने उड़ान भरी, जिनमें 6 सैटेलाइट को खासतौर पर इनोवेटिव 'डायरेक्ट टू सेल' सर्विस को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया था. एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने 2022 में इन 6 खास सैटेलाइट का ऐलान किया था.
इन सैटेलाइट से क्या होगा?
स्पेसएक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन सैटेलाइट की जानकारी देते हुए बताया कि ये 6 सैटेलाइट डायरेक्ट टू सेल क्षमता की मिशन पर गए हैं, जिसका उद्देश्य ग्लोबल कनेक्टिविटी को बेहतर करना और डेड ज़ोन्स को खत्म करना है.
एलन मस्क ने क्या कहा?
स्पेसएक्स ने मालिक एलन मस्क ने भी एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर किए गए इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए कहा कि, इससे पूरी धरती पर कहीं भी मोबाइल फोन कनेक्टिविटी पहुंच पाएगी.
This will allow for mobile phone connectivity anywhere on Earth.
— Elon Musk (@elonmusk) January 3, 2024
Note, this only supports ~7Mb per beam and the beams are very big, so while this is a great solution for locations with no cellular connectivity, it is not meaningfully competitive with existing terrestrial… https://t.co/ymHpw8XBHl
इस नए मिशन की सफलता के बाद शुरुआती चरण में संयुक्त राज्य अमेरिका के अंदर टी-मोबाइल के नेटवर्क पर सामान्य 4G LTE वाले फोन्स पर परीक्षण किया जाएगा. इन परीक्षणों के सफल होने के बाद टेक्स्ट मैसेजिंग सेवा इस साल के अंत में कई देशों में लाइव हो जाएगी.
2025 तक स्पेसएक्स का प्लान क्या है?
भविष्य में सेवाओं के विस्तार को देखते हुए, स्पेसएक्स ने 2025 तक टेक्सट मैसेज के साथ-साथ वॉयस, डेटा और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) की कनेक्टिविटी को भी चालू करने का प्लान बनाया है. ये सभी सुविधाएं डायरेट टू सेल सैटेलाइट के सफल एक्टिवेशन के बाद शुरू किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)