Elon Musk: एलन मस्क के नेतृत्व में स्पेसएक्स ने यूनिवर्सल मोबाइल फोन कनेक्टिविटी की सुविधा के उद्देश्य से सैटेलाइट के पहले सेट को लॉन्च करके ग्लोबल कम्यूनिकेशन की दुनिया में एक क्रांतिकारी कदम उठाया है.
स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में भेजी मोबाइल सैटेलाइट
स्पेसएक्स द्वारा लॉन्च किए गए इन सैटेलाइट में 21 मॉडर्न कटिंग-एज स्टारलिंक सैटेलाइट ने उड़ान भरी, जिनमें 6 सैटेलाइट को खासतौर पर इनोवेटिव 'डायरेक्ट टू सेल' सर्विस को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया था. एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने 2022 में इन 6 खास सैटेलाइट का ऐलान किया था.
इन सैटेलाइट से क्या होगा?
स्पेसएक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन सैटेलाइट की जानकारी देते हुए बताया कि ये 6 सैटेलाइट डायरेक्ट टू सेल क्षमता की मिशन पर गए हैं, जिसका उद्देश्य ग्लोबल कनेक्टिविटी को बेहतर करना और डेड ज़ोन्स को खत्म करना है.
एलन मस्क ने क्या कहा?
स्पेसएक्स ने मालिक एलन मस्क ने भी एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर किए गए इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए कहा कि, इससे पूरी धरती पर कहीं भी मोबाइल फोन कनेक्टिविटी पहुंच पाएगी.
इस नए मिशन की सफलता के बाद शुरुआती चरण में संयुक्त राज्य अमेरिका के अंदर टी-मोबाइल के नेटवर्क पर सामान्य 4G LTE वाले फोन्स पर परीक्षण किया जाएगा. इन परीक्षणों के सफल होने के बाद टेक्स्ट मैसेजिंग सेवा इस साल के अंत में कई देशों में लाइव हो जाएगी.
2025 तक स्पेसएक्स का प्लान क्या है?
भविष्य में सेवाओं के विस्तार को देखते हुए, स्पेसएक्स ने 2025 तक टेक्सट मैसेज के साथ-साथ वॉयस, डेटा और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) की कनेक्टिविटी को भी चालू करने का प्लान बनाया है. ये सभी सुविधाएं डायरेट टू सेल सैटेलाइट के सफल एक्टिवेशन के बाद शुरू किया जाएगा.