X (Twitter): दुनिया के सबसे लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को जब स्पेक्सएक्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने खरीदा तो इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में बहुत सारे बदलाव किए हए. यहां तक कि इस प्लेटफॉर्म का नाम ट्विटर से बदलकर एक्स कर दिया गया. एलन मस्क की कंपनी एक्स अमेरिका द्वारा नामित आतंकवादी समूह के दो नेताओं और सरकार द्वारा स्वीकृत कई अन्य संगठनों के खातों में प्रीमियम, सशुल्क सेवाएं प्रदान कर रही है.
आतंकवादी समूह के नेताओं को प्रीमियम सर्विस
आईएएनएस की ख़बर के मुताबिक टेक ट्रांसपेरेंसी प्रोजेक्ट (TTP) ने एक नई रिपोर्ट पेश की है, जिसमें इस बात का खुलासा किया गया है कि एलन मस्क की कंपनी एक्स आतंकवादी समूह के दो नेताओं को अपनी प्रीमियम सर्विस की सेवाएं दे रही हैं. इस रिपोर्ट में अमेरिका द्वारा स्वीकृत लगभग एक दर्ज़न से ज्यादा एक्स अकाउंट की पहचान की है, जिनके पास ब्लू टिक भी है. आपको बता दें कि एक्स के नए नियमों के मुताबिक अब यूजर्स को ब्लू टिक पाने के लिए पेड प्रीमियम सर्विस को खरीदना होता है, जबकि पहले ऐसा नहीं होता था. पहले कंपनी उन्हीं यूज़र्स को ब्लू टिक प्रदान करती थी, जिनकी लोकप्रियता की उनकी टीम जांच करती थी.
इस रिपोर्ट में पाया गया कि ऐसे एक्स अकाउंट को प्रीमियम सर्विस दी गई है, जिनके जरिए वो लंबे-लंबे टेक्स्ट वाले पोस्ट और लंबी लेंथ वाली वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 28 वेरीफाइड अकाउंट उन व्यक्तियों और समूहों के हैं जिन्हें अमेरिकी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में पहचाना है और देश के लिए खतरा बताया है.
अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन
इस समूह में हिजबुल्लाह के दो नेता, यमन में हौथिस से जुड़े खाते और ईरान और रूस के स्टेट-रन मीडिया अकाउंट शामिल हैं. इन सभी अकाउंट्स में से 18 अकाउंट ने पिछले साल अप्रैल में एक्स की प्रीमियम सर्विस ली थी, और उसके बाद से एक्स ने वेरीफिकेशन फीस लेना शुरू किया था और इन अकाउंट्स को ब्लू टिक वेरीफिकेशन के साथ-साथ प्रीमियम सर्विस भी देनी शुरू की गई थी. इस रिपोर्ट में कहा गया कि इन अकाउंट्स के द्वारा प्रीमियम सर्विस के लिए मासिक या वार्षिक शुल्क का भुगतान करना बताता है कि एक्स इन अकाउंट्स के साथ वित्तीय लेनदेन में शामिल रहा है, जो शायद अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन है.
यह भी पढ़ें: किन-किन देशों में काम करता है भारत का UPI, यहां देखें पूरी लिस्ट