Elon Musk के साथ काम का मिल रहा मौका, Grok के लिए चाहिए इंजीनियर, इतनी मिलेगी सैलरी
अगर आप कंप्यूटर इंजीनियर है तो Elon Musk की कंपनी xAI में काम करने का मौका है. दरअसल, कंपनी एक बैकएंड इंजीनियर की तलाश कर रही है, जो Grok AI चैटबॉट पर काम करेगा.

अगर आप Elon Musk की कंपनी xAI में काम करना चाहते हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है. दरअसल, xAI एक बैकएंड इंजीनियर की तलाश कर रही है. यह इंजीनियर Grok AI चैटबॉट पर काम करेगा. इसे लेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट अपलोड की है. कंपनी के सह-संस्थापक और इंजीनियर Igor Babuschkin ने इसे रिपोस्ट किया था. मस्क ने भी कहा है कि xAI एकमात्र ऐसी बड़ी कंपनी है, जो सिर्फ सच पर फोकस कर रही है.
क्या है पोस्ट?
कंपनी की पोस्ट में बताया गया है कि बैकएंड इंजीनियर प्रोडक्शन सर्विस की परफॉर्मेंस, रिलाएबिलिटी और स्कैलिबिलिटी को बनाए रखने पर काम करेगा. इंजीनियर का काम प्रोडक्ट और रिसर्च टीम को नए AI प्रोडक्ट और मॉडल लॉन्च करने में मदद करेगा. इस इंजीनियर का काम हाई-परफॉर्मेंस रस्ट माइक्रोसर्विसेस को डिजाइन, राइट और मैंटेन करना होगा. यह बैकएंड से जुड़े इश्यूज पर काम करेगा. इसके लिए कंप्यूटर साइंस में मजबूत पकड़ के साथ पाइथन, रस्ट, कुबेरनेट्स और स्काला में दक्षता होनी जरूरी है. इस काम में अनुभव वाले इंजीनियर को प्राथमिकता दी जाएगी.
इंटरव्यू प्रोसेस और सैलरी
यह जॉब पाने के लिए एक लंबी और मुश्किल इंटरव्यू प्रोसेस से गुजरना होगा. शुरुआत में फोन पर 15 मिनट का इंटरव्यू होगा. इसमें सफल होने पर कैंडिडेट को चार अलग-अलग टेक्निकल राउंड से गुजरना होगा. इसमें कोडिंग असेसमेंट और प्रैक्टिकल स्किल आदि देखी जाएगी. इस पोस्ट के लिए कंपनी 1.4 करोड़ से लेकर 3.6 करोड़ रुपये सालाना ऑफर कर रही है.
कंपनी को लेकर मस्क ने कही यह बात
इस जॉब के लिए Igor Babuschkin की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए अमेरिकी अरबपति मस्क ने कहा कि xAI दुनिया की एकमात्र बड़ी AI कंपनी है, जो सिर्फ सच पर फोकस कर रही है, भले ही यह राजनीतिक रूप से सही है या नहीं. सच से चिपके रहना ही सुरक्षित AI बनाने और यूनिवर्स का असली स्वभाव समझने का एकमात्र रास्ता है.
ये भी पढ़ें-
iPhone 17 Pro की तुलना में कितना पतला होगा iPhone 17 Air? नई इमेज आई सामने, लोग हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

