Elon Musk's Starlink: दुनिया के सबसे आमिर शख्स एलन मस्क जल्द भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं देना शुरू कर सकते हैं. उनकी कंपनी स्टारलिंक को भारत सरकार से जल्द अप्रूवल मिल सकता है. दरअसल, मनी कंट्रोल की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) मस्क की कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के क्लैरीफिकेशन से संतुष्ट है और जल्द उन्हें रेगुलेटरी अप्रूवल मिल सकता है.
यदि सरकार की तरफ से कंपनी को अप्रूवल मिलता है तो स्टारलिंक भारत की तीसरी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनी बन जाएगी. इससे पहले रिलायंस के जियो कम्यूनिकेशन सैटेलाइट और भारतीय एयरटेल की वनवेब को देश में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने के लिए सभी जरूरी अप्रूवल मिल चुके हैं.
बुधवार तक मिल सकता है LOI
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन अगले बुधवार तक मस्क की कंपनी स्टारलिंक को लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) दे सकती है. हालांकि अभी इस विषय में मस्क की कंपनी ने कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है.
LOI मिलने के बाद अंतिम चरण में DoT के दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा एक नोट ऑफ अप्रूवल तैयार किया जाएगा.
दोनों की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद दूरसंचार विभाग की सैटेलाइट कम्युनिकेशंस विंग (एससीडब्ल्यू) आधिकारिक तौर पर स्टारलिंक को आवश्यक मंजूरी दे देगी जिससे वह भारत में अपनी सेवाएं शुरू कर सकेगी.
बता दें, फिलहाल दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल वाशिंगटन डीसी में पैनआईआईटी 2024 कार्यक्रम के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं जबकि मंत्री वैष्णव दावोस में विश्व आर्थिक मंच में भाग ले रहे हैं. ऐसे में अगले हफ्ते उनके लौटने के बाद मस्क की कंपनी स्टारलिंक को सभी जरूरी अप्रूवल मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: