Elon Musk to Satya Nadella: एलन मस्क अपने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) के जरिए हमेशा कोई न कोई मजेदार बातचीत करते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक और मजेदार चीज की है. अगर आपके घर में मौजूद विंडोज़ पीसी में कोई समस्या आए, तो आप कस्टमर केयर सपोर्ट के लिए किसे कॉल या मैसेज करेंगे? आप अपने क्षेत्र के नजदीजी कस्टमर केयर एक्जयूकेटिव को कॉल करेंगे, लेकिन एलन मस्क क्या करेंगे? एलन मस्क के साथ भी ऐसी ही समस्या हुई तो उन्होंने सीधा माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को ही मैसेज कर दिया. एलन मस्क के इस पूरी बातचीत का मनोरंजन पूरी दुुनिया के यूज़र्स कर रहे हैं. लोगों ने कई मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं.


नया पीसी यूज़ करने में एलन को हुई परेशानी


दरअसल, एलन मस्क ने हाल ही में एक नया विंडोज़ लैपटॉप पीसी खरीदा है, जिसे यूज़ करने में उन्हें कुछ दिक्कत आ रही थी. उन्होंने इसके बारे में एक्स की एक पोस्ट में बताया तो उनसे एक यूज़र्स ने इसके लिए सीधा सत्या नडेला को से कस्टमर सपोर्ट मांगने को कहा. उसके बाद मस्क ने सीधा नडेला को मैसेज किया और विंडोज़ पीसी में माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का जरूरी होने से हो रही समस्या का जिक्र किया.


एलन मस्क ने सबसे पहले अपने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, "मैंने हाल ही में एक नया पीसी लैपटॉप खरीदा है, लेकिन मैं जब तक एक माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट नहीं बना लेता तब तक मैं इस पीसी का इस्तेमाल नहीं कर सकता, जिसका मतलब उनके एआई को मेरे कंप्यूटर का एक्सेस देना भी है. ये तो गड़बड़ है. इसमें पहले साइन इन करने या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने वाले प्रोसेस को छोड़ने का विकल्प हुआ करता था. क्या आप भी ये देख रहे हैं?"






सत्या नडेला को कर दिया मैसेज


एलन मस्क के इस पोस्ट के बाद एक्स के किसी यूज़र्स ने उनसे विंडोज़ पीसी की इस समस्या के लिए सीधा माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला से कस्टमर केयर सपोर्ट मांगने के लिए कहा. बस फिर क्या था. एलन मस्क ने सत्या नडेला के एक पोस्ट पर रिप्लाई करते सीधा उन्हें ही इस समस्या के बारे में बता दिया.


सत्या नडेला ने Mistral AI के साथ मल्टी-ईयर पार्टनरशिप की घोषणा करने के लिए एक्स पर एक पोस्ट किया था. उनके इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि,  "सत्या, मेरा इरादा कीट बनने का नहीं है, लेकिन कृपया लोगों को नया विंडोज़ पीसी सेटअप करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने वाले प्रोसेस को स्किप करने की अनुमति दें. यदि कंप्यूटर वाईफाई से कनेक्ट है तो यह विकल्प गायब हो जाता है. इसके अलावा, यदि आप साइन अप करना भी चाहते हैं, तो यह आपको वर्क ईमेल एड्रेस का उपयोग करने की अनुमति नहीं देगा और मेरे पास सिर्फ वर्क ईमेल एड्रेस ही हैं."






 


यह भी पढ़ें:


MWC 2024: Google मैसेज में भी लाया Gemini, जानें AI फीचर्स इस्तेमाल करने का तरीका