पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को ब्राजील में बंद कर दिया गया है. इसके बैन होने की वजह फेक न्यूज को बढ़ावा देना और लोकतंत्र को खतरा बताया गया है. इन सब के बीच एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि एक्स प्लेटफॉर्म का Algorithm कैसे काम करता है. 


कैसे काम करता है एक्स?


मस्क के मुताबिक, एक्स सोशल मीडिया यूजर्स के इंटरेस्ट को पहचान सकता है और फिर उसी टॉपिक से जुड़े हुए पोस्ट को दिखाता है. ये Algorithms ज्यादातर क्षेत्रों में यूजर्स के पंसद को आसानी से समझ सकता है और उसी के मुताबिक पोस्ट दिखाता है. हालांकि, कई बार ये सिस्टम यूजर्स को ऐसे पोस्ट भी दिखाता है, जो उन्हें पसंद नहीं है.






एलन मस्क ने अपने पोस्ट में कहा कि एक्स प्लेटफॉर्म का एल्गोरिदम मानता है कि आप किसी टॉपिक के साथ इंटरैक्ट करते हैं तो आप उस टॉपिक को ज्यादा देखना चाहते हैं. हालांकि, अगर अपने दोस्तों को कंटेंट शेयर करने का वास्तविक कारण ये बताया है कि आप इससे नाराज तो वर्तमान Algorithms इसे समझ नहीं सकता है.


ब्राजील में क्यों बैन हुआ एक्स 


बता दें कि ब्राजील में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक्स प्लेटफॉर्म की हमेशा के लिए बंद कर दी गई है. ब्राजील में एक्स पर आरोप लग चुका है कि ये प्लेटफॉर्म तख्तापलट की खबरें और लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए बढ़ावा दे रहा है. 


ये भी पढ़ें-


चीनी कंपनी उड़ाएगी Apple, Samsung, Google की नींद! इस दिन लॉन्च करेगी दुनिया का पहला Tri-Fold Phone