(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Elon Musk का नया प्लान बैंकों को देगा टक्कर, अकाउंट ओपन से लेकर मेंटेन करने की सिरदर्दी होगी खत्म
Musk Bank Plan for X: एलन मस्क बैंकों को टक्कर देने के लिए एक नए प्लान पर काम कर रहे हैं. उन्होंने 2024 के अंत तक कर्मचारियों को इस प्लान को लाइव करने के निर्देश दिये हैं.
X-The Everthing App: एलन मस्क ट्विटर जिसे अब एक्स के नाम से जाना जा रहा है, उससे लोगों की फाइनेंसियल नीड को पूरा करने के लिए नए प्लान पर काम कर रहे हैं. मस्क एक्स ऐप से ही लोगों को पेमेंट, लोन आदि की सुविधा देने की सोच रहे हैं. उन्होंने एक इंटरनल कॉल में कर्मचारियों से कहा कि वे लोगों को एक डिजिटल बैंक प्रदान करेंगे जिससे लोगों की दूसरे बैंक अकाउंट पर निर्भरता खत्म हो जाएगी और वे सभी काम एक्स ऐप के जरिए कर पाएंगे. इसे ऐसे समझिए कि आप पेमेंट, खाना, फ्लाइट, होटल, पार्टी, शॉपिंग आदि के लिए बिना बैंक अकाउंट के सीधे एक्स ऐप से पेमेंट कर पाएंगे. मस्क फाइनेंसियल वर्ल्ड से जुड़ी हर पेमेंट को एक्स से करवाना चाहते हैं.
द वर्ज के द्वारा प्राप्त की गई ऑडियो क्लिप में इस सब का खुलाशा हुआ है. मीटिंग में मस्क ने कर्मचरियों से 2024 के अंत तक उनके प्लान को लाइव करने के लिए कहा है. यानि मस्क किसी भी हालत में अपने पेमेंट प्लान को 2024 से पहले एक्सेक्युट करना चाहते हैं. मीटिंग में उन्होंने ये भी कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो ये उनका दिमाग खराब कर देगा.
डेटिंग ऐप पर भी चर्चा
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स अगले साल से एक डेटिंग ऐप पर भी काम करेगा. कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने एक वीडियो कॉल के दौरान ये बात कही जिसमें 2 अन्य लोग भी मौजूद थे. बता दें, मस्क X के फ्यूचर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और वे ऐप में सबकुछ लाना चाहते हैं जिससे लोग अपना सारा काम एक ही ऐप से कर पाएं. मस्क ट्विटर को चीन के WeChat की तरह बनाना चाहते हैं जो लोगों को पेमेंट, शॉपिंग, ट्रांपोटेशन आदि की सुविधा देता है.
यह भी पढ़ें:
Lunar eclipse : 28-29 की रात भारत में पड़ेगा चंद्रग्रहण, यहां जानें कैसे देखें इसे