Samsung Galaxy S23 Ultra: कोरियन कंपनी सैमसंग ने 1 फरवरी को ग्लोबली सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च की थी. इस सीरीज के तहत कंपनी ने 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. इसमें सैमसंग गैलेक्सी S23, सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा शामिल है. इस सीरीज के टॉप एंड वैरिएंट यानि सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में ग्राहकों को 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. सैमसंग को S23 सीरीज के लिए अब तक 1.4 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. कंपनी ने प्री बुकिंग के पहले दिन ही करीब 1400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस बीच ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा से रिकॉर्ड हुई एक वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है, जानिए उन्होंने कहा. 






दरअसल, Marques Brownlee नाम के एक शख्स ने सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा से रात को चांद की ली गई वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया था. इस वीडियो में चांद इतना क्लियर दिखाई दे रहा है कि इसे देख एलन मस्क भी हैरान रह गए. उन्होंने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा 'WOW'. 


मोबाइल फोन की स्पेसिफिकेशन


सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो (3X zoom)  और 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो (10X zoom) के साथ आता है. जबकि फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा स्मार्टफोन मिलता है. फोन में आपको 5000 Mah की बैटरी मिलती है. भारत में सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की कीमत 1,24,999 रुपये से शुरू होकर 1,54,999 रूपये तक जाती है. 


कुछ देर बाद वनप्लस लॉन्च करेगा 2 स्मार्टफोन  


कुछ देर बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने 5 नए गैजेट बाजार में लॉन्च करने वाली है. इसमें वनप्लस का 65 इंच का स्मार्ट टीवी, वनप्लस पैड, वनप्लस ईयरबड्स प्रो 2 और वनप्लस 11 5G और वनप्लस 11R शामिल है. OnePlus 11 5G में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SOC का सपोर्ट मिलता है जबकि OnePlus 11R में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट कंपनी की ओर से दिया जाता है. दोनों ही स्मार्टफोन में आपको 5000 mah की बैटरी मिलेगी. 


यह भी पढें: ChatGPT को Bing के साथ ऐड कर सकती है माइक्रोसॉफ्ट! जानिए लेटेस्ट अपडेट