Elon Musk Profile Pic: अब आप ट्विटर को X के नाम से जानेंगे और इसमें लिखे जाने वाले पोस्ट 'An X' कहे जाएंगे. आज किसी भी वक्त मस्क कंपनी का लोगो बदल सकते हैं और ये हम सभी को दिखने लगेगा. यानि ये आज ही लाइव हो सकता है. खैर फिलहाल मस्क ने नई कंपनी का नाम ट्वीट कर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है. उन्होंने X को प्रोफाइल पिक के रूप में सेट किया है जो वही फोटो है जिसे कल उन्होंने शेयर किया था. एलन मस्क को X वर्ड काफी पसंद है और उनकी हर कंपनी में X वर्ड शामिल है. फिर चाहे SpaceX हो या Xai.
लोगो के साथ-साथ बदला कंपनी का URL
एलन मस्क ने कंपनी का लोगो और यूआरएल दोनों बदल दिया है. अब आपको twitter.com सर्च करने के बजाय X.com सर्च करना होगा. अगर आप किसी की प्रोफाइल सर्च करना चाहते हैं तो आपको इस फॉर्मेट में लिखना होगा- X.com/abpnews. ये लिखते ही abp न्यूज की ट्विटर (अब X) प्रोफाइल खुल जाएगी. एलन मस्क ने रविवार को कम्पनी के लोगो को बदलने की बात कही थी. इसके लिए उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी जिसने उन्होंने लिखा कि यदि आज रात तक कोई बढ़िया X लोगो पोस्ट होता है तो वही कंपनी का नया लोगो हो जाएगा. कल देर शाम ही मस्क ने एक वीडियो प्रोफाइल पर पिन की थी जो उन्हें पसंद आई थी. अब इसी वीडियो से उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक ली है और यही कंपनी का नया लोगो हो सकता है.
X चीन के WeChat से करेगा कम्पीट
एलन मस्क X को चीन के WeChat की तरह बनाना चाहते है. WeChat फेमस सोशल मीडिया ऐप होने के साथ-साथ लोगों को बैंकिंग और पेमेंट की सुविधा भी देता है. यही मस्क X में भी लाना चाहते हैं. X की सीईओ लिंडा याकारिनो ने कल इस विषय में कुछ ट्वीट्स भी किए थे जसमें उन्होंने कंपनी का रोड मैप लोगो के साथ शेयर किया था. जल्द आपको X पर वीडियो कॉलिंग, बैंकिंग और पेमेंट जैसी सुविधाएँ मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: X की सीईओ Linda Yaccarino ने बताया कंपनी का रोड मैप, आपको जल्द ये सब मिलेगा