(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Twitter News: एलन मस्क का संकेत, ट्विटर पर मिल सकता है 280 कैरेक्टर लिमिट से छुटकारा
Twitter Character Limit: एलोन मस्क ने रविवार को कहा कि ट्विटर जल्द ही 280-वर्ण की सीमा को हटा देगा.
Twitter Character Limit remove: ट्विटर के नए प्रमुख एलोन मस्क माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट में बड़े बदलाव करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह पहले ही सीईओ पराग अग्रवाल, कानूनी नीति प्रमुख विजया गड्डे और सीएफओ नेल सहगल सहित अन्य को हटाकर मैनेजमेंट में फेरबदल कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मस्क कथित तौर पर कर्मचारियों की संख्या में 75 प्रतिशत की कटौती करने वाले हैं. इसके अलावा खास बात ये है कि मस्क जल्द ही ट्विटर पर 280 कैरेक्टर की लिमिट से छुटकारा दिला सकते हैं.
ट्विटर एक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका स्पष्ट अर्थ है कि आपको अपनी बात को बताने के लिए लंबे पैराग्राफ नहीं लिखने हैं. आप अपने विचारों को संक्षेप में प्रस्तुत कर सकते हैं और उन्हें 280 कैरेक्टर में फिट कर सकते हैं. यदि आपको और लिखने की आवश्यकता महसूस होती है, तो आप ट्विटर थ्रेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, कुछ यूजर कैरेक्टर लिमिट से कभी संतुष्ट नहीं थे.
मस्क ने दिए कैरेक्टर लिमिट से छुटकारे के संकेत
एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने पूछा कि क्या सोशल मीडिया साइट कैरेक्टर लिमिट से छुटकारा पा सकती है, या कम से कम इसका विस्तार कर सकती है. जिस पर मस्क ने जवाब देते हुए कहा, 'बिल्कुल'.
जल्द मिलेगा एडिट बटन
पहले, मस्क ने एक एडिट बटन की मांग की और जल्द ही ट्विटर ने घोषणा की कि वह इस सुविधा पर काम कर रहा है. कई बार, माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को एडिट फीचर की टेस्टिंग करते हुए देखा गया. हालांकि अभी इस सुविधा का रोलआउट होना बाकी है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह फीचर पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा. अब यह देखा जाना बाकी है कि क्या मस्क कोई बदलाव करेंगे. इससे पहले साल 2017 में ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट को 140 से बढ़ाकर 280 कैरेक्टर कर दिया था.
यह भी पढ़ें- Twitter: एलन मस्क ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, अब ब्लू टिक के लिए हर महीने देना होगा चार्ज