Twitter Video Game Streaming Feature: ट्विटर ने कुछ समय पहले लोगों को लाइव वीडियो को ब्रॉडकास्ट करने का फीचर दिया है. अब एलन मस्क एक और फीचर यूजर्स को देने जा रहे हैं. जल्द आप प्लेटफॉर्म पर गेमिंग को स्ट्रीम कर पाएंगे. मस्क Twitch की तरह वीडियो गेम को स्ट्रीम करने के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं. उन्होंने एक्स पोस्ट में एक वीडियो भी इससे जुड़ा शेयर किया है. मस्क ने @cyb3rgam3r420 नाम के हैंडल से ये वीडियो शेयर किया है. फिलहाल आप केवल लाइव स्ट्रीम को देख और इसकी स्पीड को बड़ा सकते हैं. वीडियो क्वॉलिटी को अपग्रेड करने का ऑप्शन इसमें नहीं है.
बता दें, एलन मस्क जून में इस बात के संकेत दे चुके थे कि एक्स में वीडियो गेम को स्ट्रीम करने के लिए एक फीचर मिलेगा. मस्क के ये बात कहने से ठीक एक दिन पहले, ट्विच ने नए नियम पेश किए थे जो ब्रांडेड सामग्री से पैसा कमाने वाले स्ट्रीमर्स को सीधे प्रभावित करते हैं. इसके बाद से गेमर्स ने ट्विच के जरिए स्ट्रीमिंग करना बंद कर दिया और यूट्यूब और फेसबुक पर कूद पड़े. जिन लोगों को नहीं पता कि Twitch क्या है तो दरअसल, ये एक अमेरिकी वीडियो गेम स्ट्रीमिंग सर्विस है.
नए फीचर से 91 मिलियन से ज्यादा लोगों को होगा फायदा
ट्विटर के मार्केटिंग पेज के अनुसार, जून 2020 से लेकर जून 2021 के बीच प्लेटफॉर्म पर लगभग 91 मिलियन गेमर्स थे जो गेमिंग से संबंधित प्रति सेकंड 70 ट्वीट करते थे. यानि बड़ी संख्या में प्लेटफॉर्म पर गेमर्स मौजूद हैं. अगर मस्क नए फीचर को जल्द रोलआउट करते हैं तो इससे एक्स को यूजरबेस में और ज्यादा फायदा होगा, साथ ही क्रिएटर्स इससे पैसा भी कमा पाएंगे. एक्स ने कुछ महीने पहले ही एड्स रेवेन्यू प्रोग्राम की शुरुआत की है. इसके तहत पॉपुलर क्रिएटर्स को कंपनी हर महीने यूट्यूब की तरह पैसे देती है.
यह भी पढें:
Bluetooth से भी रखते हैं नजर, आप तो नहीं किसी के निशाने पर, इन आसान तरीकों से करें पहचान