Elon Musk Launch Humanoid Robot : एलन मस्क (Elon Musk) सिर्फ दुनिया के सबसे अमीर आदमी के रूप में ही नहीं, बल्कि नई-नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए भी पहचाने जाते हैं. मस्क भविष्य की टेक्नोलॉजी का निर्माण करने में विश्वास रखते हैं. अब उनकी टेस्ला ऑटो पायलट कार, मंगल ग्रह पर लोगों को ले जाने का प्रोजेक्ट इस बात का सीधा प्रमाण है. इसी श्रेणी में मस्क ने एक एआई इवेंट में अपने ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस (Humanoid Robot Optimus) को लॉन्च किया है. इस रोबोट के फीचर ने दुनिया को चौंका दिया है. एलन मस्क के अनुसार, उनका यह रोबोट कारोबार में उनके कार बिजनेस बिजनेस से ज्यादा सक्सेस देगा. आइए इस रोबोट के बारे में डिटेल में जानते हैं.
इंसानों जैसा काम करता है रोबोट
इस रोबोट के प्रोटोटाइप को स्टेज पर उतारा गया और इसके साथ ही इसका एक वीडियो भी दिखाया गया है, जिसमें यह रोबोट बॉक्स उठाते, पौधों को पानी देते और इंसानों जैसे काम करते हुए नज़र आ रहा है. इस प्रोग्राम में मस्क ने कहा कि हमारा उद्देश्य जल्द से जल्द इसे इस्तेमाल होने वाला ह्यूमनॉइड रोबोट बनाने का है.
अगले साल से शुरू हो सकता है प्रोडक्शन
मस्क ने आगे बताया कि इस रोबोट के लिए जल्द ही सबसे जरूरी पड़ाव आने वाला है. हम ये टेस्ट करने वाले हैं कि क्या वह अप्रत्याशित परिस्थितियों को संभालने में सक्षम है या नहीं. बता दें कि मस्क ने अगस्त 2021 में आयोजित एआई इवेंट में टेस्ला के इस रोबोट का ऐलान किया था. सूत्रों के अनुसार, 2023 से इसका प्रोडक्शन शुरू हो सकता है.
Humanoid Robot Optimus कर सकेगा ये काम
एलन मस्क के अनुसार, शुरुआत में ऑप्टिमस को बोरिंग और खतरनाक कामों में लगाकर इसकी टेस्टिंग की जाएगी. वह टेस्ला के कारखानों में चीजों को इधर-उधर रखने का काम करेगा. वह कार मैन्यूफैक्चरिंग के दौरान बोल्ट को कसने का काम करेगा. इसके अलावा, ह्यूमनॉइड रोबोट (Humanoid Robot) फर्म एजिलिटी रोबोटिक्स के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जोनाथन हर्स्ट ने रॉयटर्स (Reuters) को बताया कि यह रोबोटो भविष्य में बहुत कुछ ऐसा कर सकेगा जो इंसान करते हैं. यह दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में यह रोबोट सिर्फ घर के काम ही नहीं करेगा, बल्कि पार्टनर के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.
Upcoming Smartphones in October: अक्टूबर में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन, देखें लिस्ट