Twitter threatens to sue Meta: मेटा ने ट्विटर का कम्पटीटर ऐप Threads लॉन्च कर दिया है. इस ऐप को एक दिन से भी कम में 30 मिलियन से ज्यादा यूजर्स मिल चुके हैं. इस बीच ये खबर सामने आ रही है कि मस्क के वकील एलेक्स स्पाइरो ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को थ्रेड्स के लिए कोर्ट जाने की धमकी दी है. उन्होंने मार्क को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने एक्स ट्विटर कर्मचारियों को काम पर रखने का आरोप लगाया. साथ ये भी कहा कि इन कर्मचारियों के पास ट्विटर के व्यापार रहस्यों और अन्य अत्यधिक गोपनीय जानकारी का एक्सेस था और अभी भी है. 


मेटा ने ट्विटर की बातों को बताया झूठ 


पत्र में मस्क के वकील ने आगे लिखा कि कंपनी अपने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट को सख्ती से लागू करने का इरादा रखती है और मांग करती है कि मेटा फौरन ट्विटर व्यापार रहस्य या अन्य अत्यधिक गोपनीय जानकारी का उपयोग करना बंद कर दे. यदि कंपनी ऐसा नहीं करती तो फिर कोर्ट में मिलने के तैयार रहे. हालांकि इस पत्र के बाद मेटा के स्पोक्सपर्सन एंडी स्टोन ने थ्रेड्स पोस्ट में कहा कि थ्रेड्स इंजीनियरिंग टीम में कोई भी पूर्व ट्विटर कर्मचारी नहीं है - यह कोई बात नहीं है. 



ट्विटर के एक्स-एम्पलाई ने भी कही कुछ ऐसी ही बात 


ट्विटर के एक पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी ने रॉयटर्स को बताया कि उन्हें मेटा के थ्रेड्स में काम करने वाले किसी भी पूर्व कर्मचारी या मेटा में तैनात वरिष्ठ कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उनके मुताबिक, कंपनी में कोई ट्विटर एम्प्लॉय नहीं है. इस बीच मस्क ने ट्विटर डेली न्यूज में रिप्लाई करते हुए लिखा कि "प्रतिस्पर्धा ठीक है, धोखाधड़ी नहीं".ट्विटर डेली न्यूज द्वारा भी मेटा के बारे में खबर पोस्ट की गई थी. 


लॉ एक्सपर्ट्स ने कही ये बात 


इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ एक्सपर्ट ने कहा कि मेटा के खिलाफ व्यापार रहस्य चोरी का आरोप लगाने के लिए ट्विटर को पत्र में लिखी बात से अन्य ठोस बातों की जरूरत होगी. यानि सिर्फ एक्स- एम्प्लॉय को हायर करने के बात से काम नहीं चलेगा. इसके लिए कंपनी को ठोस सबूत चाहिए होंगे. 


यह भी पढ़ें: सैमसंग के दो नए फोल्डेबल डिवाइस से 26 जुलाई को उठेगा पर्दा, गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की हुई घोषणा