Twitter Deal: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के लिए एलन मस्क की $ 44 बिलियन की डील खतरे में है. वॉशिंगटन पोस्ट की इस रिपोर्ट के बाद गुरुवार देर रात ट्विटर के शेयरों में गिरावट आई. इस रिपोर्ट के अनुसार मस्क पहले भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद फेक अकाउंट्स को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं. अब ऐसा भी माना जा रहा है कि इसी कारण अब वे इस डील को भी कैंसिल कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनल डेटा के एक्सेस दिए जाने के बाद भी मस्क की टीम अभी यह पता नहीं कर पायी है कि प्लेटफॉर्म पर कितने प्रतिशत फेक अकाउंट हैं. इस डील के खतरे में होने की खबर के बाद ट्विटर के शेयर में चार प्रतिशत की गिरावट आई है.  


पिछले महीने कतर इकॉनोमिक फॉरम में मस्क में कहा था कि ट्विटर के साथ यह डील कई महत्वपूर्ण सवालों पर अटकी हुई है, जिसमें से एक प्लेटफॉर्म पर मौजूद फेक यूजर्स भी हैं. तब मस्क ने कहा था कि हम जल्द ही इसका हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है. ट्विटर की ओर से उस समय कहा गया था कि प्लेटफॉर्म पर केवल पांच प्रतिशत ही फेक अकाउंट्स हैं. लेकिन मस्क का मानना है कि यह संख्या काफी अधिक है. वहीं मस्क ने कहा था कि कंपनी के कर्जे को लेकर भी कुछ सवाल है, जिनपर फैसला लिया जाना है. 


लाखों अकाउंट रोजाना हटाए जा रहे


न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार, ट्विटर की ओर से जानकारी दी गई है कि प्लेटफॉर्म से लगभग दस लाख फेक अकाउंट्स को रोजाना हटाया जाता है. साथ ही कंपनी ने मस्क को प्लेटफॉर्म के इंटरनल डेटा का एक्सेस दे दिया है, लेकिन अभी भी कितने प्रतिशत अकॉउंट्स फेक हैं यह पता नहीं लगाया जा सका है.  


इससे पहले मस्क ने शंका जताई थी कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद 22.9 करोड़ अकाउंट में लगभग बीस फीसदी अकाउंट फेक हैं. पहले की गई 44 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में वे अब इस डील को कम में करना चाहेंगे. मस्क ने कहा था कि ट्विटर को पब्लिकली साबित करना होगा कि प्लेटफॉर्म पर पांच प्रतिशत से कम स्पैम अकाउंट्स हैं.


यह भी पढें - 


Smartphone Battery Health: कहीं आपके स्मार्टफोन की बैटरी हेल्थ खराब तो नहीं?


Dangerous Smartphone Apps: इन खतरनाक एंड्रॉइड Apps को तुरंत स्मार्टफोन से कर दें डिलीट