तो कहीं फंस ना जाएं Elon Musk! X पर लगा भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप
एक निगरानी संस्था ने गुरुवार को बताया कि एलन मस्क द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए झूठे या भ्रामक अमेरिकी चुनाव से जुड़े दावों को इस साल 1.2 अरब बार देखा गया है.
![तो कहीं फंस ना जाएं Elon Musk! X पर लगा भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप Elon musk posted False or misleading US election related claims elon musk news तो कहीं फंस ना जाएं Elon Musk! X पर लगा भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/0a57351e70a2c884d729af8fcb7a42881723195024760208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elon Musk News: सेंटर फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेट के रिसर्चर्स ने जनवरी 2024 से अब तक शेयर किए गए 50 ऐसे पोस्ट की पहचान की है, जिन्हें भ्रामक और गलत बताया गया है. एक निगरानी संस्था ने गुरुवार को बताया कि एलन मस्क द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए झूठे या भ्रामक अमेरिकी चुनाव से जुड़े दावों को इस साल 1.2 अरब बार देखा गया है. इससे पता चलता है कि एलन मस्क किस तरह अरबपति व्हाइट हाउस की दौड़ पर अपना प्रभाव डालना चाह रहे हैं.
रिसर्चर्स ने नवंबर में होने वाले चुनावों से पहले इस बात को लेकर चेताया है कि एक्स राजनीति से जुड़ी गलत सूचनाओं का केंद्र है. रिसर्चर्स ने इस बात पर भी जोर दिया है कि साल 2022 में ट्विटर को खरीदने वाले एलन मस्क ने अपने व्यक्तिगत खाते से झूठ फैलाकर वोटर्स को प्रभावित करते हुए दिखाई देते हैं. बता दें कि एलन मस्क पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन कर रहे हैं.
एलन मस्क के 50 पोस्ट की हुई पहचान
सेंटर फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेट (सीसीडीएच) के रिसर्चर्स ने एलन मस्क द्वारा शेयर किए गए 50 पोस्ट की पहचान की है, जिसे भ्रामक और गलत बताया गया है. बता दें कि मस्क को एक्स पर 19.3 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. सीसीडीएच ने कहा कि किसी भी पोस्ट में कम्यूनिटी पोस्ट यानी सामुदायिक नोट का दावा नहीं किया गया था, जिससे पता चलता है कि यह पोस्ट बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने के लिए गया था.
इमरान अहमद ने कही ये बात
सीसीडीएच के मुख्य कार्यकारी इमरान अहमद ने चेतावनी देते हुए कहा, "एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे गलत सूचना फैल रही है और मतभेद और अविश्वास पैदा हो रहा है." बता दें कि पिछले हफ्ते ही एलन मस्क ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. ये वीडियो उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का था.
ये भी पढ़ें-
Free Fire Max के टॉप-100 इन-गेम नेम (IGN), जिसे देखकर ही डर जाएंगे दुश्मन!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)