Elon Musk Humanoid Optimus Robot: अरबपति बिजनेसमैन और X के मालिक एलन मस्क ने 'वी रोबोट' इवेंट के दौरान दुनिया के सामने अपनी गाड़ियों और रोबोट को पेश किया है. इस दौरान एलन मस्क ने ऐसी चीजें दिखाईं, जिसकी हम केवल कल्पना कर सकते हैं. इस इवेंट के दौरान मस्क ने टेस्ला ह्यूनॉइटड ऑप्टिमस को सामने रखा. यह इंसानी आकार के रोबोट हैं जो दो पैर पर चलते हैं और इनके दौ हाथ हैं. एलन मस्क ने बताया कि ये रोबोट कुछ भी कर सकते हैं. 


एलन मस्क ने कहा, 'ऑप्टिमस आपके बीच चलेगा. जब हम उनके पास जाएंगे तो वो हमारे लिए ड्रिंक्स सर्व करेंगे. ये रोबोट कुत्ते को घुमा सकते हैं, बच्चों की देखभाल कर सकते हैं और यहां तक कि गार्डन की घास  तक काट सकते हैं.' एलन मस्क ने बताया कि जब यह मार्केट में होगा तो इसकी कीमत 20 से 30 हजार डॉलर के करीब होगी. मस्क का मानना है कि ये अब तक बनाया गया सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद होगा.


इंसानों की तरह बात करते हैं ये रोबोट 


इस रोबोट से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में ये रोबोट इंसानों की तरह बात कर रहा है. साथ ही किसी आम भाषा में जवाब देता है. मस्क इवेंट के दौरान एक वीडियो दिखाते हैं, जिसमें रोबोट कार से सामान निकाल कर लाता है. मस्क ने कहा कि आने वाले समय में टेस्ला इसके लाखों यूनिट तैयार करेगा. 


मस्क ने रोबोटैक्सी भी किया पेश


इसके साथ ही मस्क ने रोबोटैक्सी और साइबर कैब भी दुनिया के सामने रखा. उन्होंने बताया कि इसकी कीमत 30 हजार डॉलर से भी कम होगी. इस टैक्सी की खास बात है कि इसमें कोई भी ड्राइवर नहीं रहेगा. मस्क का प्लान अगले साल तक कैलिफोर्निया और टेक्सस में सड़क पर उतारने का है.


ये भी पढ़ें-


Free Fire Max Redeem Codes Today: 12 अक्टूबर 2024 के 100% रियल रिडीम कोड! मिलेंगे ये गेमिंग आइटम्स