Twitter Deal: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि अगर ट्विटर (Twitter) अब भी बता दे कि वह अपने खातों के नमूने किस प्रकार जुटाती या पता लगाती है, जिससे पता लगे कि वह वास्तविक हैं तो 44 अरब डॉलर में उसे खरीदने का सौदा मूल शर्तों पर मुमकिन हो सकता है. इससे आगे मस्क ने कहा कि अगर यह पता चलता है कि अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग को दी गई ट्विटर की सूचनाएं गलत हैं तो सौदा नहीं हो पाएगा.


क्या आयोग ट्विटर के भ्रामक दावों की कर रहा जांच?


एक ट्विटर यूजर ने मस्क से सवाल किया था कि क्या आयोग कंपनी के भ्रामक दावों की जांच में जुटा हुआ है. इस सवाल के जवाब में एलोन मस्क ने कहा, ‘अच्छा सवाल. वह क्यों नही कर रहे हैं.’ उधर, मस्क ने यह दावा किया था कि Musk को धोखा देकर उनसे सोशल मीडिया कंपनी का सौदा किया गया है. इस दावे को ट्विटर ने भ्रामक और तथ्यों के विपरीत बताया है.


ट्विटर (Twitter) ने कहा, "कई कंपनियों के अरबपति संस्थापक मस्क, जिनके पास वॉल स्ट्रीट के बैंकरों और वकीलों की सलाह हर वक्त काफी आसानी से उपलब्ध रहती है, को कोई भ्रमित करके 44 अरब डॉलर में विलय समझौता कैसे करा सकता है, यह कहानी तो सुनने में ही पूरी तरह अजीब लगती है. ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने से एलोन पीछे हट चुके हैं. मस्क ने 29 जुलाई को ट्विटर के खिलाफ जवाबी याचिका दाखिल की है.


Xiaomi Sale: चल रहा है शाओमी का धमाकेदार ऑफर, मिल रही 15 हजार तक की छूट


WhatsApp के इस नए फीचर से आपके अकाउंट की बढ़ जाएगी सिक्योरिटी, जानें डिटेल्स