Elon Musk About Woke Mind Virus: टेस्ला और स्पेक्सएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अपने बेटे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक इंटरव्यू के दौरान मस्क ने कहा कि Woke Mind Virus ने उनके बेटे Xaviar को काल्पनिक रूप से मार डाला है. एलन मस्क ने यहां वोक माइंड वायरस का इस्तेमाल जेंडर बदलने की सर्जरी के खिलाफ किया है.


दरअसल, मस्क के बेटे जेवियर अब विवियन जेना विल्सन के नाम से जाने जाते हैं. जिन्होंने 2022 में ट्रांसजेंडर के रूप में अपनी पहचान उजागर की. अपने बेटे को लेकर मस्क ने कहा कि मुझसे धोखे से उन डॉक्यूमेंट्स पर साइन करा लिए जो कि यौवन अवरोधक दवाओं की परमिशन के लिए थे. 


एलन मस्क ने किया बड़ा खुलासा


एलन मस्क ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उस दौरान कोविड-19 चल रहा था. इतने में मैं कुछ समझ पाता बहुत सारी कंफ्यूजन क्रिएट हो चुकी थी. मुझसे कहा गया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो आत्महत्या कर लेगा. मस्क ने ये भी कहा कि वो इस वायरस को नष्ट करके रहेंगे. 


टेस्ला के सीईओ मस्क ने कहा कि जब उन्होंने अपने बेटे को डॉक्टर्स की ओर से बताए गए इलाज कराने की इजाजत दी थी तब उन्हें यह नहीं बताया गया था कि ये दवाएं वास्तव में नसबंदी की दवाएं हैं. मस्क के मुताबिक मैंने अपने हाथों अपने बेटे को खोया है. एलन मस्क ने इसे डेडनेमिंग का नाम दिया है. डेडनेमिंग इसलिए क्योंकि अब उनके बेटे का जेंडर चेंज हो चुका है और वो एक लड़की बन चुका है. 






क्या है Woke Mind Virus? 


वोक माइंड वायरस की बात करें तो इसमें ‘वोक’ नस्लीय भेदभाव से जुड़ा है. ‘ब्लैक’ समुदाय ने सबसे पहले ‘वोक’ शब्द का इस्तेमाल नस्लीय भेदभाव के खिलाफ किया था. लेकिन यहां मस्क ने वोक माइंड वायरस का इस्तेमाल जेंडर अफर्मिंग केयर के खिलाफ किया है. मस्क के बेटे जेवियर अब विवियन जेना विल्सन के नाम से जाने जाते हैं.


विवियन ने साल 2022 में 18 साल की उम्र में ट्रांसजेंडर के रूप में अपनी पहचान उजागर की और अपनी मां का सरनेम लेने की अपील भी की. फॉक्स न्यूज के मुताबिक, विल्सन की मां जस्टिन विल्सन हैं, जो कि एक कनाडाई लेखिका हैं. जस्टिन ने  2008 में मस्क को तलाक दे दिया था.


यह भी पढ़ें:- 


अब और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखेगा Whatsapp Status, कंपनी ने रोलआउट किया नया फीचर