Twitter में भी मिला इंस्टाग्राम जैसा ये फीचर, मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
Elon Musk: ट्विटर में मस्क ने यूजर्स को एक और फीचर दिया है. ये प्लेटफार्म पर वीडियो व्यूइंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा.
Twiter Down Swipe: एलन मस्क ने ट्विटर के एक और नए फीचर के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अब यूजर्स वीडियो को डाउन स्वाइप करते हुए लगातार देख सकते हैं. यानि जिस तरह आप इंस्टाग्राम में अभी रील्स देखते हैं ठीक उसी तरह अब आप घंटो ट्विटर पर वीडियोज को स्वाइप करते हुए लगातार देख सकते हैं. हमने जब व्यक्तिगत रूप से एंड्रॉइड फोन में चेक किया तो ये फीचर सही से काम कर रहा था, यानि ये सभी के लिए अब लाइव हो गया है.
हाल ही में यूजर्स को मिला है ये फीचर
एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर यूजर्स को इंस्टाग्राम की तरह एक और फीचर दिया है जिसका नाम Highlight tweet है. अब यूजर्स अपने पसंदीदा ट्वीट्स को प्रोफाइल के टॉप में हाईलाइट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी प्रोफाइल में जाकर उस ट्वीट को चुनना है जिसे वे टॉप में रखना चाहते हैं. हाईलाइट किए हुए सभी ट्वीट्स 'Highlighted Tweet' ऑप्शन के अंदर नजर आएंगे. ऐसा ही फीचर इंस्टाग्राम में भी मिलता है जहां यूजर्स अपनी फेवरेट फोटो या वीडियो को प्रोफाइल के टॉप में हाईलाइट कर पाते हैं.
Just swipe up to see the next video
— Elon Musk (@elonmusk) June 25, 2023
टीवी के लिए ट्विटर वीडियो ऐप लाएंगे मस्क
हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने मस्क से स्मार्ट टीवी के लिए एक वीडियो ऐप लाने की बात कही थी. इसपर एलन मस्क ने रिप्लाई करते हुए कहा कि ये जल्द आ रहा है. यानि अब यूजर्स को जल्द स्मार्ट टीवी पर वीडियो ऐप मिलेगा जिसमें वे आराम से 2 घंटे तक की वीडियो को देख पाएंगे.
ट्विटर पर मस्क के सबसे ज्यादा फ़ॉलोअर्स
एलन मस्क ट्विटर के मालिक होने के अलावा एकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें ट्विटर पर सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्हें 142 मिलियन लोग फॉलो करते हैं जबकि वे खुद 339 लोगों को ही फॉलो करते हैं. उनके सब्सक्राइबर की संख्या फ़िलहाल 88 है. एलन मस्क के बाद बराक ओबामा को ट्विटर पर सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्हें 132 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M34 5G: 5000 mAh की बैटरी और तीन कैमरा के साथ जल्द लॉन्च होगा ये फोन, इतनी हो सकती है कीमत