अच्छा तो ये थी पराग अग्रवाल को Twitter से निकालने की वजह? Elon Musk बोले- "उन्होंने कुछ नहीं किया, इसलिए..."
एक्स के प्रमुख एलन मस्क ने एक पोस्ट में पराग अग्रवाल को नौकरी से निकालने की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि पराग ने कुछ नहीं किया था, इसलिए उन्हें निकाला गया.

अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के CEO Elon Musk अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में रहते हैं. अब उनकी एक पोस्ट ने उनके और ट्विटर (वर्तमान में एक्स) के पूर्व CEO पराग अग्रवाल के बीच चल रहे विवाद को फिर से सतह पर ला दिया है. इस पोस्ट में मस्क ने पराग अग्रवाल को ट्विटर से निकालने की वजह बताई है. उनकी यह पोस्ट वायरल हो गई है और एक्स पर इसे अब तक एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
मस्क ने क्या कहा?
दरअसल, एक्स पर @amuse नाम के हैंडल ने पराग अग्रवाल और मस्क की पुरानी बातचीत और मस्क की एक हालिया पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. इसमें उन्होंने बताया कि यह सब शुरू कैसे हुआ था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, DOGE: करीब तीन साल पहले एलन मस्क ने पराग अग्रवाल से पूछा था कि तुमने बीते एक सप्ताह में क्या किया. अब यही बात वो हर फेडरल वर्कर से पूछ रहे हैं.' मस्क ने इस पोस्ट को क्वोट करते हुए लिखा, 'पराग ने कुछ नहीं किया था. पराग को नौकरी से निकाला गया था.' उनकी इस पोस्ट को 55 हजार लाइक्स मिल चुके हैं, 8 हजार से अधिक लोग ने रिपोस्ट किया है और एक करोड़ से अधिक लोग इसे देख चुके हैं.
Parag got nothing done.
— Elon Musk (@elonmusk) February 22, 2025
Parag was fired. https://t.co/69Je8rpYoM
मस्क ने पराग को क्यों निकाला?
मस्क ने जब ट्विटर का अधिग्रहण किया, तब पराग अग्रवाल इसके CEO थे. अधिग्रहण के तुरंत बाद मस्क ने अग्रवाल समेत कंपनी के कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया था. 2023 में आई किताब से पता चलता है कि मस्क अग्रवाल की योग्यताओं से प्रभावित नहीं थे. मस्क का मानना था कि पराग में जरूरी लीडरशिप क्वालिटी नहीं है. उन्होंने कहा कि ट्वीटर को "आग फूंकने वाले ड्रैगन" की जरूरत है, और अग्रवाल वो नहीं हैं. नौकरी से निकाले जाने के बाद पराग के ट्विटर के कुछ पूर्व अधिकारियों ने मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. उनका आरोप है कि मस्क ने उन्हें नौकरी से निकालने के बाद बकाया पैसों का भुगतान नहीं किया है.
ये भी पढे़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

