Playstore और Appstore पर भी मस्क ने अपडेट किया कंपनी का लोगो और नाम, शेयर की फोटो
Elon Musk's X: एलन मस्क ने बीते रविवार को ट्विटर का नाम बदलने की घोषणा की थी. सोमवार को उन्होंने कम्पनी का नाम और लोगो बदल दिया और अब कंपनी X के नाम से पहचानी जा रही है.
Twitter As X: ट्विटर का नाम बदलने के बाद एलन मस्क ने कंपनी के यूजरनेम और दफ्तरों के नाम भी बदल दिए हैं. हर जगह मस्क ने X वर्ड को शामिल किया है. इस बीच,उन्होंने एक एक्स पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने Playstore और Appstore पर कंपनी के नए लोगो और नाम के साथ ऐप को दिखाया है. दोनों जगह कंपनी की डिटेल्स अपडेट की जा चुकी हैं. अब आपको ब्लू की जगह ऐप काले रंग और नाम ट्विटर की बजाय X दिखाई देगा. इसके साथ ही उन्होंने एक दूसरी पोस्ट में बताया कि एक्स में इस साल के सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स रिकॉर्ड किए गए हैं.
ऐप पर बड़ी एक्टिव यूजर्स की संख्या
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के पोस्ट के मुताबिक, 2022 में ट्विटर पर 368 मिलियन एक्टिव यूजर्स थे. एलन मस्क के द्वारा शेयर की गई तस्वीर से पता चलता है कि अब ऐप 541 मिलियन के यूजरबेस को क्रॉस कर गया है. मस्क ने बताया कि ये तब है जब कंपनी ने लाखो बोट्स अकाउंट को प्लेटफार्म से हटा दिया है.
— Elon Musk (@elonmusk) July 29, 2023
𝕏 monthly users reach new high in 2023 pic.twitter.com/trqLGBEvvA
— Elon Musk (@elonmusk) July 28, 2023
एक्स से कम्पीट करने के लिए मेटा ने थ्रेड्स ऐप इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था. शुरुआत में ऐप का यूजरबेस तेजी से बड़ा लेकिन बाद में कंपनी का ट्रैफिक 75% का डाउन हो गया. गिरते हुए ट्रैफिक को ठीक करने के लिए मेटा ऐप में नए फीचर्स जोड़ रहा है. हाल ही में कम्पनी ने ऐप में Following टैब का ऑप्शन दिया है जो यूजर्स को क्रोनोलॉजिकल आर्डर में पोस्ट दिखता है. शुरुआत में ऐसा कहा जा रहा था कि थ्रेड्स से एक्स को टफ कम्पटीशन मिलेगा लेकिन ऐसा होता हुआ बिलकुल भी नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर +92, +84 या +62 नंबर से आए कॉल तो तुरंत करें ये काम, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी