पैसों की ऐसी तंगी कि मस्क ने दिल्ली-मुंबई में ट्विटर ऑफिस पर लगाया ताला, कर्मचरियों को कह दी ये बात
ट्विटर इस कदर आर्थिक तंगी से गुजर रहा है कि उसने भारत में अपने 3 दफ्तरों में से 2 पर ताला लगा दिया है.
Twitter Delhi-Mumbai Office ShutDown: सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि जब से ट्विटर का टेकओवर एलन मस्क ने किया तब से इसे किसी की नजर लग गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार कंपनी को नुकसान हो रहा है. हजारों कर्मचारियों को गुड बाय बोल दिया गया है. ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को वाले दफ्तर से कई चीजों को नीलाम किया जा चुका है. इस बीच लेटेस्ट अपडेट ये है कि ट्विटर ने भारत में अपने तीन दफ्तरों में से 2 दफ्तरों पर ताला लगा दिया है. भारत में केवल एक ऑफिस चालू है जो बेंगलुरु में है और यहां मुख्य तौर पर इंजीनियर आदि काम करते हैं.
कर्मचारियों को कही गई ये बात
दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों में जो कर्मचारी कंपनी के लिए काम करते हैं उनसे एलन मस्क ने वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा है ताकि कंपनी के खर्च को कम किया जा सके और पैसों को बचाया जा सके. ज्ञात हो ट्विटर ने पिछले साल भारत में अपने 90% कर्मचारियों को निकाल दिया था.
इस साल के अंत तक ट्विटर को मिल सकता है नया CEO
दुबई में हुए वर्ल्ड गवर्नमेंट सम्मिट में एलन मस्क ने कहा कि वे इस साल के अंत तक ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा दे सकते हैं. फिलहाल एलन मस्क ट्विटर को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने पर फोकस कर रहे हैं और इसी के तहत उन्होंने बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छटनी की है. यहां तक कि उन्होंने ऑफिस में कई सर्विसेज को भी बंद कर दिया है. बता दें, मस्क ने पिछले साल ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था. इसके बाद से एलन मस्क ट्विटर में कई बड़े बदलाव कर चुके हैं.
भारत में ट्विटर ब्लू के खर्च करने होंगे इतने रुपये
ट्विटर ब्लू की शुरुआत भारत में कुछ समय पहले ही हुई है. ट्विटर ब्लू के लिए एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को हर महीने 900 रुपये देने होंगे जबकि वेब यूजर्स को 650 रुपये का भुगतान हर महीने करना होगा. इसमें यूजर्स को ट्वीट को अनडू, एचडी वीडियो को अपलोड, सर्च में प्राथमिकता आदि कई सुविधा मिलती हैं.
यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन बनाने में सोने-चांदी का इस्तेमाल होता है, जानिए एक खराब फोन से कितना सोना निकल सकता है?