SpaceX Spy Satellite: अमेरिका के लिए स्पाई सैटेलाइट का नेटवर्क बना रही एलन मस्क की ये कंपनी
SpaceX Bond with US Intelligence Agency: स्पेसएक्स ने साल 2021 में अमेरिकी खुफिया एजेंसी एनआऱओ के साथ एक बॉन्ड किया था, जो कि नए पावरफुल स्पाई सिस्टम के लिए ही था.
Elon Musk Company SpaceX: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स अमेरिकी खुफिया एजेंसी के लिए सैकड़ों स्पाई सैटेलाइट्स का नेटवर्क बना रही है. कंपनी ने इसको लेकर अमेरिकी खुफिया एजेंसी के साथ एक बॉन्ड भी किया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसएक्स की स्टारशील्ड बिजनेस यूनिट की ओर से साल 2021 में National Reconnaissance Office (NRO) के साथ 1.8 बिलियन डॉलर का बॉन्ड किया गया था, जिसके तहत ही इस नेटवर्क का निर्माण किया जा रहा है.
National Reconnaissance Office यानी एनआरओ एक खुफिया एजेंसी है, जो स्पाई सैटेलाइट्स का प्रबंधन करती है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसएक्स का अमेरिकी खुफिया एजेंसी के साथ यह बॉन्ड नए पावरफुल स्पाई सिस्टम के लिए है, जिसमें अर्थ-इमेजिंग की क्षमता रखने वाले सैकड़ों ऐसे सैटेलाइट्स हैं, जो लॉ ऑर्बिट में झुंड की तरह काम कर सकते हैं. अगर यह नया स्पाई सिस्टम सफल होता है तो इससे अमेरिकी सरकार और मिलिट्री को दुनिया में किसी भी टारगेट को आसानी से पहचानने की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
रॉकेट स्टारशिप ने की तीसरी सफल टेस्टिंग
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स लगातार नई ऊंचाइयों को छूती हुई नजर आ रही है. गुरुवार को टेक्सास स्थित कंपनी के स्टारबेस बोका चिका से उड़ान भरने के बाद रॉकेट स्टारशिप की तीसरी टेस्टिंग सफल रही. परीक्षण की सफलता पर एलन मस्क ने पोस्ट करते हुए लिखा कि स्टारशिप मानवता को मंगल ग्रह पर लेकर जाएगा.
स्पेसएक्स का रॉकेट स्टारशिप दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट है. इसकी लंबाई 397 फीट है और इसमें सुपर हैवी बूस्टर लगे हैं. ये हैवी बूस्टर 16.7 मिलियन पाउंड का थ्रस्ट पैदा करते हैं. स्टारशिप रॉकेट रीयूजेबल है और यह अंतरिक्ष में 150 मीट्रिक टन भार ले जाने में सक्षम है.
तीसरी सफल टेस्टिंग में स्टारशिप ने अपने अधिकतर उद्देश्यों को पूरा किया और कंपनी ने भी इस पर खुशी जताई और परीक्षण को करीब-करीब सफल बताया है. स्टारशिप में 100 लोगों को एक साथ मंगल ग्रह पर ले जाया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें:-
Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने लॉन्च किए 27 ऐप्स और पोर्टल्स