Starlink की लॉन्चिंग आ गई नजदीक, सैटेलाइट से देगी इंटरनेट, Jio-Airtel की टेंशन बढ़ी
एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में एंट्री को तैयार है. कयास हैं कि अगले महीने तक कंपनी भारत में अपनी सर्विस शुरू कर देगी. इससे एयरटेल और जियो के लिए मुकाबला और कड़ा हो जाएगा.
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में एंट्री के लिए तैयार है. इससे जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ गई है. दूरसंचार विभाग के पास स्टारलिंक को स्पेक्ट्रम आवंटन करने की सिफारिश आ गई है. टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने 15 दिसंबर को ये सिफारिश भेजी थी. अब स्टारलिंक को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन करने की तैयारी चल रही है. स्टारलिंक सीधे सैटेलाइट की मदद से इंटरनेट सर्विस प्रदान करेगी.
जियो-एयरटेल और बाकियों की बढ़ेगी टेंशन
भारत में एयरटेल, जियो और अमेजन भी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. जियो और एयरटेल ने इस दिशा में अपनी रेगुलेटरी प्रोसेस भी पूरी कर ली है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि स्टारलिंक भारत में सैटेलाइट सर्विस लॉन्च करने वाली पहली कंपनी हो सकती है. इसका सीधा असर भारतीय टेलीकॉम कंपनियों पर पड़ेगा और बाजार में उनके मुकाबले में एक और बड़ी कंपनी आ जाएगी.
अगले महीने लॉन्च हो सकती है स्टारलिंक की सर्विस
भारत में स्टारलिंक की सर्विस अगले महीने लॉन्च हो सकती है. दूरसंचार विभाग अभी स्पेक्ट्रम आवंटन के तरीके पर विचार कर रहा है. जियो और एयरटेल चाहती है कि आवंटन के लिए बोली लगनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया है कि इस महीने के अंत तक स्पेक्ट्रम आवंटन पर फैसला ले लिया जाएगा. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि देश में लोगों को जल्द ही स्टारलिंक की सर्विस उपलब्ध हो सकती है.
रिमोट एरिया में भी कनेक्टिविटी देगी स्टारलिंक
स्टारलिंक अभी ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अमेरिका समेत कई देशों में अपनी सर्विस दे रही है. इसकी सबसे बड़ी खासियत रिमोट एरिया में कनेक्टिविटी है. दरअसल, यह नेटवर्क के लिए टावर आदि पर निर्भर नहीं है. यह सीधे सैटेलाइट से इंटरनेट प्रदान करती है. इस वजह से सुदूर इलाकों में इंटरनेट एक्सेस करना आसान हो जाएगा. हालांकि, इसकी सर्विस भारतीय टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में थोड़ी महंगी होगी.
ये भी पढ़ें-
BSNL बंद कर रही है अपनी यह सर्विस, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा असर, 15 जनवरी तक का समय