Elon Musk ने कबूली कार की चोरी! सजा से बचने के लिए किया ये काम, मजेदार है उनका ये किस्सा
Elon Musk : मस्क समय-समय पर अपनी निजी जिंदगी के राज लोगों के सामने उगलते रहते हैं. ठीक ऐसा ही एक किस्सा उन्होंने हाल ही में एक्स पर कबूल किया है.
Elon Musk : एलन मस्क दुनिया के सबसे रईस इंसान में से एक हैं, उन्होंने हाल ही में ट्विटर (एक्स) का अधिग्रहण किया है, इससे पहले वे अंतरिक्ष में परचम फहराने वाली स्पेस एक्स और टेस्ला जैसी कार कंपनी के मालिक हैं. इस सबके बावजूद एलन मस्क समय-समय पर अपनी निजी जिंदगी के राज लोगों के सामने उगलते रहते हैं. ठीक ऐसा ही एक किस्सा उन्होंने हाल ही में एक्स पर कबूल किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, किशोर अवस्था में एक कार चुराई थी, जिसके लिए उन्हें आज तक कोई सजा नहीं हुई है, लेकिन इसमें सबसे मजेदार बात ये है कि, कार चुराने की सनक उन्हें किस वजह से आई. आइए जानते हैं उनके इस किस्से के बारे में.
मस्क की कार चुराने की बात कैसे आई सामने
मस्क के इस बचपन के किस्से की जानकारी खुद उन्होंने ही दी है, दरअसल टेस्ला के एक शेयरधारक स्टीव मार्क ने ट्विटर पर बाल्डर्स गेट 3 गेम की प्रशंसा की, जिसके जवाब में एलन मस्क ने भी कई दूसरे वीडियो गेम का जिक्र किया और आखिर में एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि डी एंड डी गेम के लिए उनका दीवानापन इतना था कि उन्होंने इसके लिए बचपन में कार तक चुरा ली थी. मस्क ने बताया कि Dungeons एंड Dragons गेम के नए ग्राफिक्स और UI को खरीदने के लिए उन्होंने और उनके दोस्त ने मिलकर एक शॉप के बाहर खड़ी कार को 14 साल की उम्र में चुरा लिया था. लेकिन इस सबके बावजूद उन्हें आज तक इसके लिए कोई सजा नहीं हुई.
The only crime I did as a kid was to steal a car with my friend to drive to the bookstore to buy a D&D module late at night. I think I was 13 or 14.
— Elon Musk (@elonmusk) November 8, 2023
We put the car back in its exact original position in perfect condition.
मस्क को कार चुराने के लिए क्यों नहीं हुई सजा?
मस्क ने बताया कि, उन्होने कार को चुरा तो लिया था, लेकिन कुछ देर बार उन्होंने और उनके दोस्त ने उस कार को उसी जगह पार्क कर दिया. जहां से उन्होंने उसे उठाया था. साथ ही मस्क ने बताया कि कार को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था. जिस वजह से इसकी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई.
यह भी पढ़ें :
Samsung का ये तगड़ा फोन केवल 25 रुपये रोज पर ला सकते हैं घर, यहां मिलेगी ऑफर की डिटेल