Elon Musk Twitter: एलन मस्क ट्विटर ने नए मालिक बन चुके हैं. उन्होंने 44 अरब डॉलर यानी करीब 3.37 लाख करोड़ रुपये में ट्विटर खरीदा है. जब से एलन ने ट्विटर खरीदा है, तब से ट्विटर में कई बड़े हो रहे हैं. आए -दिन ट्विटर चर्चा का विषय बना रहता है. ट्विटर के टेकओवर के बाद एलन मस्क ने सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफार्म ही नहीं बल्कि कंपनी के अंदर भी कई बदलाव किए हैं. अब कंपनी के अंदर बड़े बदलावों की बात की जाए तो इसमें कर्मचारियों की छुट्टी करना मुख्य है. वहीं अगर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बड़े बदलाव की बात की जाए तो इसमें ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां हम आपको उन बदलावों के बारे में बता रहे हैं जो एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद किए हैं. 


एलन मस्क ने किए ट्विटर में ये बड़े बदलाव


सीनियर कर्मचारियों की छुट्टी


एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद सबसे पहले सीनियर कर्मचारियों की छुट्टी की. इस सबमें एलन ने  भारतीय मूल के ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल को भी ट्विटर से निकाल दिया. इसके अलावा, ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भी बाहर का रास्ता दिखाया. बता दें, ट्विटर के टेकओवर के पहले ही मस्क ने पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों पर उनको गुमराह करने का आरोप भी लगाया था.


जूनियर कर्मचारियों की छुट्टी


एलन मस्क ने ट्विटर के नए बॉस बनने के बाद सिर्फ वरिष्ठ ही नहीं बल्कि निचले स्तर के कर्मचारियों की भी छंटनी की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एलन मस्क कंपनी के आधे से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर चुके हैं. मस्क ने अपने इस फैसले के लिए बताया था कि उन्हें हर दिन 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो रहा था.


ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन


एलन मस्क के टेकओवर से पहले ब्लू टिक बिलकुल फ्री था. पहले ट्विटर बिना किसी कीमत के ही कंपनियों, नेताओं, सेलिब्रिटी, पत्रकारों सहित मशहूर हस्तियों को ब्लू टिक दिया करता था. अब जो लोग सामान्य फोन में ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो उन्हें 8 डॉलर प्रति माह और आईफोन यूजर्स को 11 डॉलर प्रति माह के हिसाब से पैसे देने होंगे.


पैरोडी अकाउंट वालो के लिए नई गाइडलाइंस


पैरोडी अकाउंट चलाने वाले यूजर्स के लिए एलन ने नई गाइडलाइंस पेश की हैं. एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि अब पैरोडी अकाउंट चलाने वाले यूजर्स को सिर्फ बायो (BIO) ही नहीं बल्कि उन्हें अपने नाम में भी 'पैरोडी' लिखना होगा.


यह भी पढ़ें-


5G तो लॉन्च हो गया... लेकिन ये किस-किस मोबाइल में चलेगा उसकी लिस्ट यहां देख लीजिए, इस कम्पनी का सिर्फ 1 फ़ोन है 5G सपोर्टेड