Twitter Blue: एलन मस्क 29 नवंबर को फिर से लॉन्च करेंगे ट्विटर ब्लू, जानें डिटेल्स
एलन मस्क 29 नवंबर को फिर से ट्विटर ब्लू लॉन्च करने जा रहे हैं. कई फेक अकाउंट सामने आने के बाद इसपर रोक लगा दी गई थी. आइए इससे जुड़ी डिटेल्स जानते हैं.
![Twitter Blue: एलन मस्क 29 नवंबर को फिर से लॉन्च करेंगे ट्विटर ब्लू, जानें डिटेल्स Elon Musk to relaunch Twitter Blue on November 29 Twitter Blue: एलन मस्क 29 नवंबर को फिर से लॉन्च करेंगे ट्विटर ब्लू, जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/1df475c51b82ee1e39516b074c878bea1668597004447460_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twitter Blue Subscription: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ब्लू वेरिफाइड को फिर से लॉन्च करने का इरादा कर लिया है. एलन मस्क ने कहा है कि 'ब्लू वेरिफाइड' को आगामी 29 नवंबर 2022 तक लॉन्च कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी एलन मस्क ने एक ट्वीट के ज़रिए दी है. मस्क ने इस ट्वीट में कहा है कि ब्लू चेक मेंबरशिप सर्विस को 29 नवंबर से फिर से शुरू किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ब्लू वेरिफाइड सर्विस की फिर से लॉन्चिंग होने जा रही है, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि ये 'रॉक सॉलिड' है.
Punting relaunch of Blue Verified to November 29th to make sure that it is rock solid
— Elon Musk (@elonmusk) November 15, 2022
एक यूज़र इस ट्वीट के रिप्लाई में ट्वीट कर पूछा, 'तो क्या गैर-कॉर्पोरेट/सरकारी अधिकारियों के लिए पुराने चेकमार्क हट रहे हैं? साथ ही हमें केवल समर्थन द्वारा बताया गया था कि अब "आधिकारिक/विरासत सत्यापित" प्राप्त करने का कोई रास्ता नहीं है. लेकिन ब्लू बेनिफिट्स केवल सब्सक्राइबर्स के लिए हैं?
All unpaid legacy Blue checkmarks will be removed in a few months
— Elon Musk (@elonmusk) November 16, 2022
इसके जवाब में मस्क ने कहा, "सभी अवैतनिक लीगेसी ब्लू चेकमार्क कुछ महीनों में हटा दिए जाएंगे."
आसान भाषा में समझाएं तो इसका मतलब यह है कि जिन खातों को पहले ब्लू टिक मिले हुए थे, उन्हें अब अपने ब्लू टिक बनाए रखने के लिए भुगतान करना होगा. बता दें कि ट्विटर ने उन यूजर्स से 8 डॉलर चार्ज लेने का फैसला किया था, जो प्रीमियम ब्लू टिक का बैज चाहते हैं, लेकिन जैसी ही सर्विस शुरू की गई ट्विटर पर कई 'Fake Verified' अकाउंट सामने आए, जिससे मस्क को अपने फैसले पर फिर से विचार करना पड़ा.
ट्विटर के नए नए प्लान
ट्विटर ने फेक अकाउंट में बढ़ोतरी को रोकने के लिए एक नया सत्यापन बैज फीचर पेश किया, जिससे ऑफिशियल अकाउंट पर 'Grey Tick' का निशान दिखाई दिया, लेकिन पेश करने के कुछ समय बाद ही इसको वापस ले लिया. इसके बाद मस्क का एक ट्वीट सामने आया, जिसमें लिखा था कि ट्विटर पर इस तरह के प्रयोग होते रहेंगे.
यह भी पढ़ें -
काम के घंटे नहीं गिनते दुनिया की अमीर कंपनियों के ये CEO, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)