एलन मस्क (elon musk) द्वारा संचालित ट्विटर ने 26 अप्रैल से 25 मई के बीच भारत में रिकॉर्ड 11,32,228 अकाउंट्स (twitter account) को बैन किया है. ज्यादातरअकाउंट्स चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लाइटेशन और नॉन कंसेंसुअल न्यूडिटी को बढ़ावा देने का काम करते थे. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,843 अकाउंट्स को भी हटा दिया है. कुल मिलाकर, ट्विटर (twitter) ने भारत में समीक्षाधीन अवधि में 11,34,071 अकाउंट्स पर प्रतिबंध (बैन) लगा दिया.
भारत में शिकायतें और कार्रवाई
खबर के मुताबिक, ट्विटर ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन से जुड़ी अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उन्हें अपने शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से एक ही समय-सीमा में भारत में यूजर्स से 518 शिकायतें प्राप्त हुईं. इसके अलावा, ट्विटर ने 90 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट (twitter account)निलंबन के खिलाफ अपील कर रही थीं. भारत से अधिकांश शिकायतें एब्यूज/हैरेसमेंट (264), गलत बिहेवियर (84), सेंसिटिव एडल्ट कंटेंट (67) और मानहानि (51) के बारे में थीं.
मासिक अनुपालन रिपोर्ट करनी होगी प्रकाशित
नए आईटी नियम 2021 के तहत 5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी. इस बीच, ट्विटर (twitter) ने हाल ही में भारत और तुर्की सहित वैश्विक स्तर पर कंटेंट को ब्लॉक करने के 83 प्रतिशत सरकारी अनुरोधों को मंजूरी दे दी.
ट्विटर ये कदम भी उठाया
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बिना अकाउंट वाले लोगों के लिए अपने वेब प्लेटफॉर्म पर ब्राउजिंग एक्सेस बंद कर दिया है. उन्हें ट्वीट देखने के लिए पहले एक अकाउंट (Twitter account) बनाना होगा. एलन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार को कहा कि डेटा स्क्रैपिंग के चलते यह कठोर कार्रवाई जरूरी थी. इस कदम से मस्क का लक्ष्य एआई टूल्स को ट्विटर (Twitter) पर सर्च करने से रोकना है. मस्क ने यह भी कहा कि यह एक अस्थायी आपातकालीन उपाय है. ट्विटर के प्रमुख (Elon Musk) ने पोस्ट किया- हमारा डेटा इतना लूटा जा रहा था कि यह सामान्य यूजर्स के लिए अपमानजनक सेवा थी.
यह भी पढ़ें
Delhi Metro का आ गया ट्रैवल ऐप, पैसेंजर्स के लिए एंट्री-एग्जिट हुआ आासान, ऐसे होता है इस्तेमाल