Twitter Highlighted Tweets Feature: अगर आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो आपने अपनी या दूसरों की प्रोफाइल पर हाईलाइट स्टोरीज का फीचर जरूर देखा होगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने खास मोमेंट को प्रोफाइल के टॉप पर सेट कर पाते हैं. इंस्टाग्राम की तरह अब ट्विटर भी यूजर्स को हाईलाइट ट्वीट्स का ऑप्शन देने लगा है. यानि अब आप अपने पसंदीदा ट्ववीट्स को प्रोफाइल के टॉप पर हाईलाइट कर सकते हैं. इस विषय में जानकारी DogeDesigner नाम के एक टट्विटर यूजर ने शेयर की है. 


जब हमने व्यक्तिगत रूप से चेक किया तो ट्विटर वेब में ये ऑप्शन दिखने लगा है. हालांकि एंड्रॉइड फोन में अभी ये दिखाई नहीं दे रहा है. ये फीचर IOS के लिए जारी हो चुका है और कुछ यूजर्स को ये दिखने लगा है.


ऐसे कर पाएंगे ट्वीट्स हाईलाइट 



  • अपने पसंदीदा ट्वीट्स को हाईलाइट करने के लिए सबसे पहले प्रोफाइल में आकर उस ट्वीट पर आएं जिसे आप हाईलाइट करना चाहते हैं.

  • अब उस ट्वीट के टॉप राइट पर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें और हाईलाइट ट्वीट पर क्लिक करें. आप एक नहीं बल्कि कई ट्वीट्स को हाईलाइट कर सकते हैं. 

  • ट्वीट को हाईलाइट करने पर ये 'Highlighted Tweets' ऑप्शन के अंदर प्रोफाइल में दिखने लगेंगे.



बता दें, ट्विटर को जब से एलन मस्क ने खरीद है तब से लेकर अब तक प्लेटफार्म पर कई बदलाव हो चुके हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान एलन मस्क ने कहा कि उन्होंने ट्विटर को इसलिए खरीदा क्योकि यूजर्स पर इसका 'संक्षारक' प्रभाव पड़ रहा था. मस्क ने कहा कि उन्होंने ट्विटर को पहले से काफी अच्छा बना दिया है और वेब यूजर्स को भी अब पहले से ज्यादा आनंद ट्विटर को यूज करने में आएगा. ट्विटर को हाल ही में नई सीईओ मिली है. मस्क ने ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो की विज्ञापनदाताओं से निपटने की क्षमता पर भी भरोसा जताया और कहा कि लगभग सभी 'विज्ञापनदाताओं ने कहा है कि वे या तो वापस आ गए हैं या वे वापस आएंगे. 


यह भी पढ़ें:  WhatsApp लैपटॉप पर यूज करते हैं तो अब आपको ऐप में मिलेगी ये खास सर्विस, तुरंत मिलेगा परेशानी का समाधान