Twitter: एलन मस्क के ट्विटर चीफ बनने के बाद से ही ट्विटर में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ ट्विटर से कई बड़े कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई तो दूसरी तरफ ब्लू टिक वालो से हर महीने चार्ज लेने की खबरें सामने आ रही हैं. एलन मस्क की तरफ से ट्विटर के ट्विटर के कर्मचारियों को अल्टीमेटम देते हुए पेड वेरिफिकेशन (Twitter Paid Verification) की डेडलाइन को पूरा करने का आदेश दिया गया है. एलन मस्क ने कहा है कि अगर अधिकारी अपनी डेडलाइन को पूरा नहीं करते हैं, तो उनको नौकरी से निकाल दिया जाएगा. 


हर महीने वसूले जायेंगे 1,647 रुपये


ट्विटर के कुछ अधिकारियों के अनुसार, कंपनी मौजूदा समय में नए ब्लू सब्सक्रिप्शन (Blue Subscription) का चार्ज 20 डॉलर प्रतिमाह ले रही है. मौजूदा समय में ट्विटर की तरफ से वेरिफिकेशन के 90 दिनों के भीतर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन मॉडल पर आना होता है अन्यथा उनका ब्लू टिक रिमूव हो जाता है. खबर है कि ब्लू सब्सक्रिप्शन पर आने के लिए कर्मचारियों को 7 नवंबर तक का समय दिया गया है. यहां यह स्पष्ट कर दें कि ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए 20 डॉलर चार्ज का नियम भारत जैसे देशों में लागू किया जाएगा या नहीं फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर की तरफ से वेरिफिकेशन के लिए चार्ज वसूलने की प्लानिंग की जा रही है. हालांकि ट्विटर प्रवक्ता की तरफ से इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है.


ट्विटर को होगी इतनी कमाई


खबर सामने आ रही हैं कि जिन लोगों के पास ब्लू टिक है, उनसे ब्लू सब्सक्रिप्शन (Blue Subscription) लेने के लिए कहा जाएगा, जिसके लिए यूजर्स को हर महीने प्रतिमाह यूजर्स को 19.99 डॉलर (लगभग 1646 रुपये) का चार्ज देना पड़ेगा. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को 30 अक्टूबर को आदेश मिला है कि उन्हें 7 नवंबर की समय सीमा तक इस फीचर को लॉन्च करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. इस समय ट्विटर के तकरीबन 4 लाख वेरिफाइड यूजर्स हैं. इस हिसाब से अगर ये लोग ब्लू टिक के लिए भुगतान करते हैं तो ट्विटर की हर महीने करीब 65,84,00,000 रुपये की कमाई होगी.


यह भी पढ़ें-


Amazon दे रहा है अपनी भाषा में शॉपिंग करने की सहूलियत, ऐसे करें लैंग्वेज में बदलाव