X (Twitter) का इंटरफेस बदलने की तैयारी में Elon Musk, कुछ ऐसा होगा नया अवतार
X (Twitter): एलन मस्क अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स को एक नए रूप में पेश करने वाला है. इस नए रूप में यूज़र्स को एक्स यानी ट्विटर को एक नए इंटरफेस में इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.
![X (Twitter) का इंटरफेस बदलने की तैयारी में Elon Musk, कुछ ऐसा होगा नया अवतार Elon Musk will rollout new user interface of X Twitter soon X (Twitter) का इंटरफेस बदलने की तैयारी में Elon Musk, कुछ ऐसा होगा नया अवतार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/29/32b30bceadf7bf144d4d528243fd2d9c1714366417637925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elon Musk: एलन मस्क ने जब से ट्विटर यानी एक्स (नया नाम) की कमान संभाली है, तब से लेकर आजतक उन्होंने अपने इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स में बहुत सारे बदलाव किए हैं. उनके द्वारा किए गए कुछ बदलाव यूज़र्स को पसंद आए हैं, और कुछ नहीं. इस बार एलन मस्क अपने एक्स का रूप बदलने की तैयारी कर रहे हैं.
एक्स (ट्विटर) का नया इंटरफेस
दरअसल, एक्स (पुराना नाम ट्विटर) के लिए एक नया इंटरफेस तैयार किया जा रहा है. इसका मतलब है कि कुछ दिनों के बाद से एक्स आपको एक नए अवतार में देखने को मिलेगा, जिसे इस्तेमाल करने का स्टाइल बदल जाएगा. हालांकि, एक्स के इस नए अवतार के बारे में अभी तक एलन मस्क या एक्स के किसी भी अधिकारी ने आधिकारित तौर पर घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एक्स का नया रूप जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
टेक्नोलॉजी के बारे में तमाम लेटेस्ट ख़बरों की जानकारी देने वाले भारत के लोकप्रिय टिप्स्टर्स में से एक अभिषेक यादव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए एक्स का एक छोटा सा टीज़र पेश किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्स का नया इंटरफेस कैसा होगा और उसमें यूज़र्स कैसे काम करेंगे.
कुछ ऐसा होगा एक्स का नया अवतार
एक्स के इस नए इंटरफेस में यूज़र्स को अपनी स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करके स्वाइप करना होगा, जिसके बाद स्क्रीन की दाईं ओर से एक पॉप-अप निकलकर सामने आएगा. उसमें बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें लाइक, रीपोस्ट, रिप्लाई, शेयर, बुकमार्क और मोर एक्शन का एक मेन्यू आइकन दिखाई देगा. यूज़र्स को पहले चार ऑप्शन के लिए तो क्विक रिएक्शन फीचर मिल जाएगा. उनके अलावा अगर किसी अन्य ऑप्शन को चुनने के लिए उन्हें मोर एक्शन वाले तीन वर्टिकल डॉट के आइकन पर क्लिक करके देखना होगा.
इन सभी ऑप्शन्स के साथ पॉप-अप की दाईं ओर एक क्रॉस का ऑप्शन भी दिखाई देगा. अगर लॉन्ग प्रेस और स्वाइप करने के बाद यूज़र्स को कोई भी विकल्प नहीं चुनना है तो वो पॉप-अप की दाईं ओर में मौजूद क्रॉस के ऑप्शन को क्लिक करके उस पॉप-अप को दोबारा से बंद कर सकते हैं. आइए हम आपको एक्स के इस नए अवतार की एक झलक दिखाते हैं.
Upcoming user interface of 𝕏 (Twitter)
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) April 29, 2024
➡️ Long press then swipe to select. pic.twitter.com/g7uNhLqLMi
इस वीडियो में देखकर आपको अंदाजा लग गया होगा कि आने वाले टाइम में एक्स कैसे काम करने वाला है. अब देखना होगा कि एलन मस्क और उनकी टीम के लोग एक्स में आने वाले इस नए इंटरफेस का आधिकारिक ऐलान कब तक करते हैं.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp ने iPhone यूज़र्स को दिया गिफ्ट, अब यूज़र्स को मिलेगा एक नया एक्सपीरियंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)