Starlink in India: टेस्ला और स्पेसएक्स और ट्विटर के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) भारत में स्टारलिंक लाने को लेकर बेहद तत्पर हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरा (PM Modi US Visit 2023) के दौरान मस्क ने पीएम मोदी के साथ हुई मीटिंग (PM Modi-Elon Musk meeting) में स्पेसएक्स के क्रांतिकारी उपग्रह इंटरनेट समूह, स्टारलिंक (Starlink)को भारत में लाने के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया. इससे ग्रामींण भारत में हाई स्पीड इंटरनेट संभव हो सकता है. देश भर के दूरस्थ और कम सेवा वाले क्षेत्रों में विश्वसनीय और हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस करने में स्टारलिंक के महत्व को रेखांकित किया. इस मीटिंग में मस्क ने भारत के विकास के लिए सही कदम उठाने के दृढ़ संकल्प के लिए पीएम मोदी की सराहना की.


मस्क के अगले साल फिर से भारत आने की योजना


खबर के मुताबिक, जाने-माने उद्यमी एलन मस्क ने (Elon Musk) कहा कि मैं अगले साल फिर से भारत आने की योजना बना रहा हूं. मैं आगे की तरफ देख रहा हूं. हम स्टारलिंक (Starlink)को भारत में भी लाने की उम्मीद कर रहे हैं. स्टारलिंक इंटरनेट, जो मुझे लगता है कि भारत में दूरस्थ या ग्रामीण गांवों के लिए अविश्वसनीय रूप से सहायक हो सकता है. मस्क का दृढ़ विश्वास है कि स्टारलिंक की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी डिजिटल विभाजन को पाटने और भारत में अनगिनत व्यक्तियों और समुदायों के लिए नए अवसरों को खोलने में अविश्वसनीय रूप से सहायक हो सकती है.


क्या है स्टारलिंक


Starlink, SpaceX द्वारा संचालित एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. यह एक सेटेलाइट इंटरनेट ग्रुप है जिसे वैश्विक ब्रॉडबैंड कवरेज प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. नेटवर्क में हजारों छोटे सेटेलाइट शामिल हैं जो अपेक्षाकृत कम ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए एक साथ काम कर रहे हैं. यह अनूठा दृष्टिकोण स्टारलिंक (Starlink)को दूरस्थ और कम सेवा वाले क्षेत्रों में तेज़ और विश्वसनीय इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाता है जहां पारंपरिक स्थलीय बुनियादी ढांचा या तो सीमित है या मौजूद नहीं है.


56 से ज्यादा देशों में है स्टारलिंक सर्विस


मस्क (Elon Musk)की कंपनी फिलहाल साल 2023 से आगे वैश्विक मोबाइल फोन सर्विस प्रदान करने के फ्यूचर के मकसद के साथ 56 से ज्यादा देशों में सेटेलाइट इंटरनेट एक्सेस कवरेज प्रदान करती है. स्पेसएक्स द्वारा स्टारलिंक (Starlink) सेटेलाइट्स की तैनाती 2019 में शुरू हुई. दिसंबर 2022 में, स्पेसएक्स ने 1 मिलियन (10 लाख) ग्राहकों के मील के पत्थर को पार करने की घोषणा की, जो मई 2023 तक बढ़कर 1.5 मिलियन ग्राहक हो गया.


यह भी पढ़ें


mAadhaar ऐप का करते हैं इस्तेमाल! अभी कर लें बायोमीट्रिक लॉक, नहीं होगा कोई फ्रॉड मिलेंगे ये फायदे