(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एडल्ट कंटेंट पॉलिसी पड़ी भारी! मस्क का X यहां हो सकता है बैन, मिली चेतावनी
Adult Content Policy: मस्क के X ने हाल ही में अपनी कंटेंट पॉलिसी में बदलाव किया है, जिससे एडल्ट कंटेंट को कुछ हद तक इजाजत दी गई है. यह बदलाव यूजर्स के बीच काफी विवादित हो गया है.
Elon Musk X Adult Content Policy: एलन मस्क के नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को एडल्ट कंटेंट पॉलिसी के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.अब इंडोनेशिया में इस पॉलिसी का जमकर विरोध हो रहा है. इंडोनेशिया ने एक्स को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने अपनी एडल्ट कंटेंट पॉलिसी में बदलाव नहीं किया तो X पर बैन लगाया जा सकता है.
X की नई पॉलिसी पर विवाद
मस्क के X ने हाल ही में अपनी कंटेंट पॉलिसी में बदलाव किया है, जिससे एडल्ट कंटेंट को कुछ हद तक इजाजत दी गई है. यह बदलाव यूजर्स के बीच काफी विवादित हो गया है और इसे लेकर कई देश अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं. सरकारों का कहना है कि ऐसी सामग्री समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है और युवाओं पर इसका बुरा असर हो सकता है.
एक्स को मिली बैन की चेतावनी
एक्स की इस पॉलिसी को लेकर इंडोनेशिया की सरकार ने कहा है कि यदि एलन मस्क अपनी एडल्ट पॉलिसी में बदलाव नहीं करते हैं तो एक्स पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. इसकी जानकारी इंडोनेशिया के संचार और सूचना विज्ञान मंत्री, बुडी एरी सेतियादी ने दी है. सेतियादी ने अपने एक बयान में कहा है कि इस संबंध में एक्स को एक लेटर भी भेजा गया है, लेकिन कंपनी ने इस लेटर का अभी तक जवाब नहीं दिया.
X को लेकर कुछ लोगों का यह मानना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी सामग्री की अनुमति नहीं होनी चाहिए, खासकर तब जब उसका यूज युवा और बच्चे भी कर रहे हों. एलन मस्क ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि इस विवाद का असर X के भविष्य पर पड़ सकता है.
मस्क के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी सभी सरकारी नियमों और सामाजिक नीतियों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस मामले पर गंभीरता से विचार कर रही है. अगर X अपनी पॉलिसी में बदलाव नहीं करता है, तो उसे कई देशों में बैन का सामना करना पड़ सकता है, जिससे उसकी लोकप्रियता और उपयोगकर्ता आधार पर असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें:-
अरे ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा! इन ब्रांडेड स्मार्ट टीवी पर मिल रहा बड़ा ऑफर, यहां देखें डील