(Source: Poll of Polls)
Elon Musk की X (Twitter) से अब ढूंढ पाएंगे नौकरी, Linkedin को टक्कर देने वाली सर्विस लॉन्च
X Job Search: एलन मस्क की एक्स पर अब जॉब सर्च करने वाली सर्विस भी शुरू हो गई है. यह सर्विस लिंक्डइन की तरह होगी, जिसके जरिए यूज़र्स नौकरी ढूंढ पाएंगे. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
Elon Musk News: आजकल भारत समेत दुनियाभर के ज्यादातर देश बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. दुनियाभर में करोडों लोग ऐसे हैं, जिनके पास कोई नौकरी नहीं है और वो हर रोज नौकरी की तलाश में रहते हैं. सोशल मीडिया के जमाने में लोग कई सोशल प्लेटफॉर्म्स जैसे लिंक्डइन (LinkedIn), इनडीड आदि के जरिए नौकरी ढूंढने की कोशिश करते रहते हैं. अब एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐसे लोगों के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम Twitter) पर नौकरी ढूंढने वाला एक नया फीचर पेश किया है. आइए हम आपको इस नए फीचर के बारे में बताते हैं.
एक्स का नया फीचर
एलन मस्क ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) में एक और बड़ा अपडेट किया है. इस बार उन्होंने यूजर्स के लिए एक जॉब सर्च फीचर पेश किया है. अब X का इस्तेमाल लोग LinkedIn की तरह नौकरी तलाशने के लिए भी कर सकते हैं.
यह नया फीचर पिछले साल पेश किए गए जॉब हायरिंग ऑप्शन का विस्तार है, जहां कंपनियां अपने जॉब लिस्टिंग्स शेयर कर सकती थीं. शुरुआत में इसे बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.
X में बदलावों की लंबी लिस्ट
2022 में Elon Musk द्वारा X का अधिग्रहण करने के बाद से इस प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. उन्होंने X पर वीडियो कॉलिंग, लॉन्ग वीडियो शेयरिंग, एडिटिंग ऑप्शन, लॉन्ग पोस्ट और लाइव स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स जोड़े हैं.
ये सभी फीचर्स X को Facebook और Instagram जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले खड़ा करते हैं. अब जॉब सर्च फीचर के जरिए Musk ने X को LinkedIn के यूजर्स के लिए एक वैकल्पिक प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है.
X पर जॉब्स फीचर कैसे काम करता है?
X का यह फीचर मुख्य रूप से उन कंपनियों के लिए बनाया गया है, जो प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड हैं. यह न केवल कंपनियों को उनकी जॉब वैकेंसी पोस्ट करने का मौका देता है, बल्कि नौकरी खोजने वालों को उनकी जरूरत के मुताबिक नौकरी खोजने में भी मदद करता है.
यह फीचर X-Hiring डेटाबेस पर आधारित है. जब कोई कंपनी अपनी नौकरी की जानकारी पोस्ट करती है, तो वह यूजर्स को जॉब सर्च रिजल्ट में दिखाई देती है. इसके साथ ही, इसमें एक एप्लिकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (ATS) जोड़ा गया है, जो कंपनियों और कैंडिडेट्स के बीच डेटा शेयर करता है और प्रक्रिया को तेज और आसान बनाता है.
जॉब सर्च फीचर का इस्तेमाल
जो यूजर्स नौकरी खोजना चाहते हैं, वे इस फीचर का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बस X ऐप या वेबसाइट पर दिए गए Jobs सेक्शन में जाना होगा और कीवर्ड के जरिए अपनी पसंदीदा नौकरी खोजनी होगी. हालांकि, कंपनियों को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने करीब ₹82,000 (1,000 अमेरिकी डॉलर) चुकाने होंगे.
यह भी पढ़ें:
Vivo Y300 5G के लॉन्च से पहले पता चली कीमत! जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स